किआ केरेंस से कल उठेगा पर्दा,2022 के पहले क्वार्टर तक की जाएगी लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 15, 2021 03:19 pm । tarun । किया केरेंस
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
- 2022 के पहले क्वार्टर तक की जाएगी लॉन्च
- अल्कजार पर बेस्ड ये कार अलग स्टाइलिंग और फीचर्स के साथ की जाएगी पेश
- पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 6 एयरबैग जैसे मिलेंगे फीचर्स
- अल्कजार वाला 159 पीएस पावरफुल 2 लीटर पेट्रोल और 115 पीएस वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन की रखी जा सकती है चॉइस
- 6 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है इसे
किआ केरेंस से 16 दिसंबर के दिन पर्दा उठाया जाएगा जिसे 2022 के पहले क्वार्टर तक लॉन्च किया जाएगा। इस 3 रो एसयूवी को 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।
नई किआ केरेंस,हुंडई अल्कजार एसयूवी पर बेस्ड होगी जिसकी स्टाइलिंग इससे अलग नजर आएगी। एक टीजर में नई केरेंस में एंगुलर एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,सेपरेट हेडलाइट क्लस्टर,ग्रिल के नीचे क्रोम स्ट्रिप,बॉडी क्लैडिंग और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स जैसे एलिमेंट्स नजर आए थे।
इंटीरियर टीजर में नई केरेंस में सेल्टोस जैसा स्टीयरिंग व्हील और गियर लिवर भी नजर आया था। इसके अलावा इस नई कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले एंड्रॉयड ऑटो,एपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे।
यह भी पढ़ें:किया केरेंस का बेस मॉडल टेस्टिंग के दौरान आया नज़र, अल्कजार से सस्ती हो सकती है ये कार
इसके अलावा इस नए किआ मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स और वायपर्स,6 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
किया केरेंस में हुंडई अल्कजार वाले 2.0 लीटर पेट्रोल (159पीएस/191एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। चूंकि ये फैमिली ओरिएंटेड कार होगी,ऐसे में इसमें सेल्टोस वाले 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलने की संभावना काफी कम है।
इस 3 रो एसयूवी की प्राइस 15 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी से होगा।
यह भी पढ़ें:ये हैं बेस्ट थ्री रो एसयूवी कारें जो हर बजट में बैठेंगी फिट