• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन टाइगन का ये डिजिटल मॉडिफिकेशन आ रहा है सबको पसंद, आप भी देखें तस्वीरें

प्रकाशित: सितंबर 28, 2021 02:28 pm । cardekhoफॉक्सवेगन टाइगन

  • 883 Views
  • Write a कमेंट

भारत में फोक्सवैगन टाइगन कार अब लॉन्च हो चुकी है। कुछ कार ओनर ने इस एसयूवी कार को मॉडिफाई करवाना भी शुरू कर दिया है। टाइगन का डिजाइन वैसे तो एकदम अच्छा और स्टाइलिश है लेकिन अब अल्फा रेंडर इंस्टाग्राम पेज पर एक आर्टिस्ट ने इस के डिजिटली मॉडिफाई वर्जन की रेंडर इमेज जारी की है। तस्वीरों में यह गाड़ी ग्रीन कलर में बेहद आकर्षक नज़र आ रही है। यहां देखें इस कॉन्सेप्ट मॉडल की तस्वीरें:-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कोडा अपनी परफॉर्मेंस कारों में 'आरएस' बैजिंग देती है। इस रेंडर इमेज में जीटी बैजिंग दी गई है जिससे पता चलता है कि यह इसका स्पोर्टी मॉडल है। टाइगन जीटी-आरएस कॉन्सेप्ट को अच्छे से मॉडिफाई किया गया है। इस कार के एक्सटीरियर पर आफ्टरमार्केट फीचर के तौर पर कार्बन फाइबर फ्रंट स्प्लिटर और साइड स्कर्ट दिए गए हैं।

फोक्सवैगन की टाइगन में दिए गए कलर ऑप्शंस (वाइल्ड चेरी रेड और करक्युमा येलो) इतने ज्यादा बोरिंग नहीं हैं, लेकिन इस कॉन्सेप्ट कार का एसिड ग्रीन पेंटवर्क इससे ज्यादा आकर्षक लगता है। यह टाइगन कार रेगुलर मॉडल से थोड़ी नीची है, इसकी वजह इसमें लगी लोअर स्प्रिंग, लो-प्रोफाइल टायर के साथ दिए गए बड़े साइज़ के रिम्स और मल्टी-स्पोक ब्रॉन्ज़ लेक्सनी व्हील्स हैं जो इस स्पोर्टी जर्मन एसयूवी में बेहद अच्छे लगते हैं।

टाइगन की प्रोफाइल लो रखने और इसमें बड़े व्हील्स लगवाने के लिए आपको कई लाख रुपए खर्च करने होंगे, लेकिन इसमें एक्सटीरियर पर कई फीचर्स को लगवाना ज्यादा सस्ता ऑप्शन है। इसकी फ्रंट ग्रिल स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है, इसमें अंतर केवल क्रोम एलिमेंट का है जिस पर ब्लैक टच मिलता है। फ्रंट बंपर पर इसमें क्रोम ट्रिम पीस को ब्लैक रंग में दिया गया है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल में चारों तरफ बॉडी कलर प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है जिसके चलते टाइगन बेहद प्रीमियम नज़र आती है।

इसकी रियर साइड पर ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। इस कॉन्सेप्ट मॉडल में पीछे की तरफ 'टाइगन' ब्रांडिंग और जीटी बैज को ब्लैक रंग में दिया गया है जिसके चलते यह गाड़ी काफी स्पोर्टी लगती है। ज्यादा पैसे खर्च करने की बजाए विनायल रैप या फिर पीलेबल पेंट के जरिये भी अपनी कार को ऐसा कलर दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन टाइगन Vs स्कोडा कुशाक: जानिए किस कार का कौनसा वेरिएंट है ज्यादा बेहतर

स्टैंडर्ड फोक्सवैगन टाइगन में दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर टीएसआई (115 पीएस) और 1.5-लीटर टीएसआई (150 पीएस) दिए गए हैं। वहीं, इस टाइगन जीटी-आरएस कॉन्सेप्ट में ज्यादा पावरफुल टीएसआई इंजन दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स दिया जा सकता है। स्टैंडर्ड मॉडल में इन दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड मिलता है।

भारत में फोक्सवैगन टाइगन की कीमत 10.5 लाख से 17.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह गाड़ी दो वेरिएंट डायनामिक लाइन (कम्फर्टलाइन, हाईलाइन और टॉपलाइन) और परफॉर्मेंस लाइन (जीटी और जीटी प्लस) में आती है।  इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन टाइगन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां 

कंपनी ने टाइगन की 12,000 से ज्यादा प्री-लॉन्च बुकिंग हासिल की थी। शुरुआत में इस गाड़ी के आफ्टरमार्केट फीचर्स का मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है और इसके पार्ट्स भी थोड़े महंगे हो सकते हैं। हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं कि आपको टाइगन का कांसेप्ट वर्जन कैसा लगा।

यह भी देखें: फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
A
aruna bhardwaj
Oct 5, 2021, 2:31:41 PM

lohiakia.com

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    aruna bhardwaj
    Oct 5, 2021, 2:31:35 PM

    Robust Underpinnings – The Sonet's platform incorporates advanced high strength steel in its construction and offers excellent torsional rigidity. It also complies with frontal-offset and side-impact

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on फॉक्सवेगन टाइगन

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience