ये हैं एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम फीचर वाली भारत की पांच अफोर्डेबल कारें, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2023 05:41 pm । स्तुति । एमजी एस्टर
- 264 Views
- Write a कमेंट
इस लिस्ट में कैमरा-बेस्ड और रडार-बेस्ड एडीएएस टेक्नोलॉजी से लैस कारें शामिल हैं
भारत में इन दिनों लोग कार खरीदते वक्त सेफ्टी को अहमियत देने लगे हैं और यही वजह है कि कंपनियां भी कारों को सुरक्षित बनाने पर लगातार काम कर रही है। चाहे बात कारों में कुछ सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड देने की हो या फिर बेहतर क्रैश टेस्ट स्कोर हासिल करने के लिए कार के बॉडी स्ट्रक्चर में सुधार की, कारें अब कई तरह से सुरक्षित हो गई हैं। एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) एक ऐसी सेफ्टी टेक्नोलॉजी है जिसे भारतीय मॉडल्स में कुछ सालों पहले दिया जाना शुरू किया गया था, अब यह फीचर मास-मार्केट कारों में भी मिलने लगा है। यहां हमनें भारत की पांच अफोर्डेबल कारों का जिक्र किया है जो एडीएएस टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिनके बारे में जानेंगे आगे:
हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू में लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे एडीएएस फीचर्स हाल ही में शामिल किए गए हैं। वेन्यू एसयूवी में एडीएएस फीचर केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) के साथ ही मिलते हैं, जिनकी कीमत 12.44 लाख रुपये से शुरू है।
होंडा सिटी
होंडा सिटी भारत की पहली कार थी जिसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई थी। एडीएएस टेक्नोलॉजी इस कार के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन (केवल सिटी हाइब्रिड) में शामिल की गई थी, जिसके बाद इसे मिडलाइफ अपडेट मिलने के बाद मौजूदा सिटी में भी शामिल कर दिया गया था। होंडा सिटी सेडान में एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कॉम्पेक्ट सेडान में एडीएएस टेक्नोलॉजी बेस से ऊपर वाले वी वेरिएंट के साथ मिलती है, जिनकी कीमत 12.51 लाख रुपये से शुरू है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सिटी सेडान में केवल कैमरा बेस्ड एडीएएस फीचर दिया गया है जो लो लाइट कंडीशन में अच्छी तरह से काम नहीं करता है।
होंडा एलिवेट
होंडा एलिवेट में भी एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में होंडा सिटी वाली ही एडीएएस टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें कैमरा बेस्ड सिस्टम शामिल है। होंडा एलिवेट कार में एडीएएस फीचर टॉप वेरिएंट जेडएक्स में ही दिए गए हैं, जिसकी कीमत 14.90 लाख रुपये है।
एमजी एस्टर
एमजी एस्टर सेगमेंट की पहली कार थी जिसमें एडीएएस फीचर्स शामिल किए गए थे और अब यह फीचर दूसरे ब्रांड्स की कारों में भी मिलने लगे हैं। एस्टर कॉम्पेक्ट एसयूवी में रडार बेस्ड एडीएएस फीचर्स (जैसे लेन चेंज असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन) टॉप से नीचे वाले शार्प वेरिएंट से मिलने शुरू होते हैं। एस्टर कार के शार्प वेरिएंट्स की कीमत 15.15 लाख रुपये से शुरू होती है। यदि आपको ज्यादा एडीएएस फीचर चाहिए तो आप एस्टर के टॉप सैव्वी वेरिएंट्स को चुन सकते हैं, जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
हुंडई वरना
इस साल लॉन्च हुई नई हुंडई वरना सेगमेंट की पहली कार है जिसमें एडीएएस फीचर शामिल किए गए हैं। होंडा सिटी के मुकाबले वरना में रडार-बेस्ड एडीएएस सेटअप दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। एडीएएस फीचर इस कॉम्पेक्ट सेडान में केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) के साथ ही मिलते हैं, जिसकी कीमत 16.20 लाख रुपये से शुरू होती है।
एडीएएस कारों में दिया जाने वाला पॉपुलर फीचर बन गया है, अगर इसे सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो यह दुर्घटनाओं की रोकथाम में काफी मददगार साबित होता है। आप इनमें से कौनसी एडीएएस फीचर से लैस कार को चुनना पसंद करेंगे, हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।