Login or Register for best CarDekho experience
Login

2022 में बंद हुई इन 10 कारों के बारे में जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 27, 2022 02:46 pm । भानु

साल 2022 में देश में काफी नई कारें लॉन्च हुई तो दूसरी तरफ कुछ पॉपुलर कारों को बंद भी किया गया। नई टेक्नोलॉजी आने और मार्केट में कॉम्पिटशन बढ़ने के कारण इन कारों को बंद करना जरूरी समझा गया।

हमनें यहां ऐसी ही कारों की एक लिस्ट तैयार की है जो इस साल बंद हुई और भविष्य में इनके जल्द वापस आना भी मुश्किल हैै।

मारुति एस क्रॉस

  • आखिरी बार दर्ज की गई कीमत - 8.95 लाख रुपये से लेकर 12.92 लाख रुपये

  • इंजन - 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिस गियरबॉक्स के ऑप्शंस

  • डेब्यू - 2015

नई ग्रैंड विटारा के लॉन्च होने के कारण मारुति ने एस क्रॉस को बंद किया था। ये एक एसयूवी ना होकर क्रॉसओवर कार ज्यादा लगा करती थी जिससे इसे एक बड़ी हैचबैक कार जैसा लुक मिलता था। एस क्रॉस को साल 2015 में लॉन्च किया गया जिसके बाद इसे काफी बार अपडेट भी किया गया। सबसे पहले एस क्रॉस में 1.3 लीटर और 1.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया जिसके बाद 1.6 लीटर डीजल इंजन वाले मॉडल को बंद कर दिया गया। बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद एस क्रॉस में केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की ही पेशकश की गई थी।

फोक्सवैगन पोलो

  • आखिरी बार दर्ज की गई कीमत - 6.45 लाख रुपये से लेकर 10.25 लाख रुपये

  • इंजन - 1-लीटर टर्बो पेट्रोल टीएसआई के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिस गियरबॉक्स के ऑप्शंस

  • डेब्यू - 2010

इस साल की शुरूआत में फोक्सवैगन ने पोलो को बंद करने का ऐलान किया। ये भारत में बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कारों में से एक रही जिसकी ​जर्मन बिल्ड क्वालिटी और काफी सारे इंजन ऑप्शंस से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई। 12 साल के अपने लंबे सफर के दौरान पोलो को काफी सारे अपडेट्स और पावरट्रेन अपडेट्स मिले। ये भारत की अफोर्डेबल स्पोर्टी ड्राइविंग कारों में शुमार हुई। कंपनी भारत मेंं इस कार के न्यू जनरेेशन मॉडल को उतारने की प्लानिंग कर रही है।

फोक्सवैगन वेंटो

  • आखिरी बार दर्ज की गई कीमत - 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.79 लाख रुपये

  • इंजन - 1-लीटर टर्बो पेट्रोल टीएसआई के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिस गियरबॉक्स के ऑप्शंस

  • डेब्यू - 2010

पोलो के ही सेडान वर्जन को इसी साल भारत में बंद किया गया। आउटडेटेड हो चुकी वेंटो को वर्टस सेडान से रिप्लेस किया गया जो इससे काफी बड़ी,ज्यादा प्रीमियम और पावरफुल कार है। स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीनों के लिए वेंटो भी काफी अच्छी कार थी। 12 साल के सफर के दौरान पोलो की ही तरह वेंटो को भी काफी अपडेट्स दिए गए।

रेनो डस्टर

  • आखिरी बार दर्ज की गई कीमत - 9.86 लाख रुपये से लेकर 14.25 लाख रुपये

  • इंजन - 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल/सीवीटी ट्रांसमिशन के ऑप्शंस / 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन

  • डेब्यू - 2012

रेनो डस्टर भी इस साल बंद होने वाली पॉपुलर कारों में से एक है। ये ही वो एसयूवी कार है जिसके आने से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की शुरूआत हुई थी। अपनी ऑफ रोडिंग क्षमताओं, स्पेशियस केबिन,अच्छी राइड क्वालिटी और शानदार टॉर्क देने वाले डीजल इंजन के चलते काफी पॉपुलर हुई थी। इसकी सबसे यूनिक चीज इसमें दिया गया ऑल व्हील ड्राइवट्रेन था जिससे ये ऑफ रोड फ्रेंडली थी। 2012 में डेब्यू करने वाली रेनो डस्टर को काफी अपडेट दिए गए जिससे बंद होने तक ये काफी आउटडेटेड हो चुकी थी। रेनो इस बात के संकेत दे चुकी है कि ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध डस्टर के न्यू जनरेशन मॉडल को भारत में उतारा जा सकता है मगर इसमें काफी वक्त लग सकता है।

हुंडई सेंट्रो

  • आखिरी बार दर्ज की गई कीमत - 4.90 लाख रुपये से लेकर 6.42 लाख रुपये

  • इंजन - 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध

  • डेब्यू - 2018

ये कार मार्केट में एकबार फिर से 2018 में उतारी गई थी जो ​जल्द ही बंद कर दी गई। न्यू जनरेशन मॉडल के लॉन्च होने के 4 ही साल बाद हुंडई मोटर्स ने सेंट्रो को बंद करने का ऐलान किया। इसे इयोन के रिप्लेसमेंट में लाया गया था मगर हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के कारण इसकी सेल्स में गिरावट आने लगी। इसका मुकाबला वैगर आर और सेलेरियो जैसी कारों से था मगर बिक्री के मामले में ये इनके आसपास भी नहीं थी।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस/डीजल

  • आखिरी रिकॉर्डेड कीमत - 7.85 लाख रुपए से 8.46 लाख रुपए (निओस)/ 8.06 लाख रुपए से 9.51 लाख रुपए (ऑरा)

  • इंजन - 1.2-लीटर डीजल के साथ एमटी/एएमटी

  • लॉन्च डेट - 2019 (निओस) / 2020 (ऑरा)

ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा अच्छा ख़ासा माइलेज देने वाली डीजल कारें थी। यह गाड़ियां 25 किमी/लीटर से ज्यादा की माइलेज देती थी। कम डिमांड, पेट्रोल और डीजल इंजन के बीच प्राइस के अंतर को कम करने और महंगे कम्प्ल्यांस अपग्रेड जैसे कई संभावित कारणों के चलते हुंडई ने अपनी एंट्री-लेवल डीजल कारों को बंद किया। अब यह दोनों ही गाड़ियां पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और पेट्रोल सीएनजी ऑप्शंस में खरीदी जा सकती हैं। अप्रैल 2023 से लागू होने वाले एमिशन नॉर्म्स के चलते कई और डीजल कारें बंद हो सकती हैं।

टोयोटा अर्बन क्रूज़र

  • आखिरी रिकॉर्डेड प्राइस - 9.02 लाख रुपए से 11.73 लाख रुपए

  • इंजन - 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ एमटी/एटी

  • लॉन्च डेट - 2020

टोयोटा की सबकॉम्पेक्ट एसयूवी अर्बन क्रूज़र भारतीय बाजार में कुछ समय ही मौजूद रही है। अर्बन क्रूज़र को सितंबर 2020 में मारुति विटारा ब्रेज़ा के रिबैज्ड वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया था। मारुति की एसयूवी कार से अलग दिखाने के लिए इसके फ्रंट को मॉडिफाइड किया गया था, साथ ही इसमें टोयोटा बैजिंग भी दी गई थी। वहीं, मारुति ने नई ब्रेज़ा कार को इस साल के शुरुआत में ही लॉन्च किया है। टोयोटा की एंट्री लेवल एसयूवी कार अब हाइराइडर बन गई है जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन और ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन दी गई है।

हुंडई एलांत्रा

  • आखिरी रिकॉर्डेड प्राइस - 17.86 लाख रुपए से 21.13 लाख रुपए

  • इंजन - 2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ एमटी/एटी

  • लॉन्च डेट - 2016

एलांत्रा भारत में कंपनी की टॉप सेडान कार रही थी जिसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, टोयोटा कोरोला अल्टिस और होंडा सिविक कार से था। अब सेगमेंट में केवल ऑक्टाविया ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस गाड़ी को आखिरी बार फेसलिफ्ट अपडेट 2019 में मिला था, लेकिन ज्यादा कीमत और कम डिमांड के चलते कंपनी को एलांत्रा कार को बंद करना पड़ा था। अच्छी राइड क्वॉलिटी के साथ आने वाली यह कार एक दमदार पैकेज था, लेकिन यह भारत में इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं हो सकी।

डैटसन कारें

  • आखिरी रिकॉर्डेड प्राइस (सभी मॉडल्स की) - 3.98 लाख रुपए से 7 लाख रुपए

  • इंजन - 0.8- लीटर से 1.2-लीटर पेट्रोल

  • लॉन्च डेट - 2014

रेनो की विश्व स्तर पर ब्रांड को बंद करने की घोषणा के बाद डैटसन ने अपने तीनों मॉडल्स रेडी-गो, गो और गो प्लस की बिक्री इस साल के शुरुआत में बंद कर दी थी। यह तीनों ही मॉडल्स कभी भी अच्छे सेल्स आंकड़ों को हासिल करने में सक्षम नहीं रह सके। इन कारों की कीमतें बेहद किफायती थी, लेकिन खराब केबिन के चलते यह लोगों के लिए अच्छी चॉइस नहीं बन सकी। लॉन्च होने पर गो प्लस सबसे ज्यादा अफोर्डेबल 7-सीटर कार थी, लेकिन फिर भी यह इतनी ज्यादा दमदार साबित नहीं हुई। वहीं, 10 लाख रुपए से कम बजट वाली रेनो की सब-4 मीटर एमपीवी ट्राइबर की डिमांड काफी अच्छी रही।

महिंद्रा अल्टुरस जी4

  • आखिरी रिकॉर्डेड कीमत - 30.68 लाख रुपए

  • इंजन - 2.2-लीटर डीजल इंजन

  • लॉन्च डेट - 2018

फ्लैगशिप फुल साइज़ महिंद्रा एसयूवी अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। सैंगयोंग रेक्सटन के रिबैज्ड वर्जन को भारत में 'अल्टुरस जी4' नाम से बेचा जाता था। फीचर लोडेड, स्पेशियस और कम्फर्टेबल कार होने के बावजूद भी अल्टुरस जी4 के सेल्स आंकड़े इतने ख़ास नहीं रहे। सेगमेंट में इस गाड़ी का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से था, लेकिन इसकी प्रतिद्व्न्दी कारें ज्यादा महंगी होने के बाद भी बिक्री के मामले में अच्छी रही। अब महिंद्रा की फ्लैगशिप एसयूवी कार एक्सयूवी700 है।

चूंकि यह सभी कारें बंद हो चुकी हैं, ऐसे में इन कारों का इस्तेमाल अब अफोर्डेबल प्राइस पर यूज़्ड कारों के तौर पर किया जा सकेगा। यूज़्ड कार मॉडल्स के अच्छे उदाहरणों के लिए हमारा कारदेखो मॉल देखें।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 649 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

S
santanu ghosh chowdhury
Dec 26, 2022, 3:13:50 PM

I have wagonr, now which car I should drive instead of wagonr?

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत