रेनो काइगर इंटीरियर इमेज गैलरी : जानिए इसके केबिन में क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: फरवरी 01, 2021 02:58 pm । स्तुति । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
रेनॉल्ट काइगर (renault kiger) से जुड़ी सारी जानकारियां सामने आ चुकी है। कंपनी जल्द ही इस गाड़ी की प्राइस और वेरिएंट से भी पर्दा उठाएगी। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की इस कार को मार्च 2021 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवीज से होगा। रेनो की इस अपकमिंग कार के इंटीरियर में क्या मिलेगा खास, इसके बारे में इमेज गैलरी के जरिए जानेंगे यहां:-
डैशबोर्ड
काइगर में ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर सिल्वर टच भी मिलता है जो पूरे डैशबोर्ड तक फैला हुआ है। रेनॉल्ट के डिज़ाइनर्स ने इस कार की डिज़ाइनिंग पर काफी ध्यान दिया है। इसके इंटीरियर पर क्लीन लाइंस दी गई हैं जो इसे एकदम प्रीमियम लुक देती हैं। इसका 7.0 इंच का कलर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है। वहीं, इसके सेंट्रल कंसोल पर 8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर कंडीशनिंग कंट्रोल्स और इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे की तरफ सेंट्रल एसी वेंट्स भी दिए गए हैं। ट्राइबर की तरह ही इसमें भी पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन सेंट्रल कंसोल के नीचे की तरफ पोज़िशन किया गया है। रेनॉल्ट की इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में ट्विन ग्लवबॉक्स और टेंबोर डोर मेकेनिज़्म हुआ है जिसके चलते इसमें ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलती है।
स्टीयरिंग व्हील
इस एसयूवी कार के थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील में ना सिर्फ ऑडियो सिस्टम के लिए बल्कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए भी कंट्रोल बटन दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट में स्टीयरिंग व्हील के आधे हिस्से पर लैदर फिनिश मिलती है। मैग्नाइट और सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले इसमें क्रूज़ कंट्रोल फीचर का अभाव है।
टचस्क्रीन
काइगर में डैशबोर्ड के सेंटर पर 8.0 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है, जिससे इसमें फोन को केबल के बिना आसानी से स्क्रीन से पेयर किया जा सकता है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में आर्कमी ट्यून्ड 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।
वायरलैस चार्जिंग पैड
ऑटो एसी कंट्रोल्स के नीचे की तरफ इसमें स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए ऑप्शनल वायरलैस चार्जिंग पैड भी दिया गया है। इसके पास में ऑन-ऑफ स्विच भी लगा हुआ है।
ड्राइव मोड
रेनॉल्ट काइगर के कई वेरिएंट में डायल दिए गए हैं जिससे अलग-अलग ड्राइव मोड चुने जा सकते हैं। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड दिए गए हैं।
सीट
इसके सीटों के साइड और फ्रंट पर अच्छी खासी कुशनिंग दी गई है। इसकी अपहोल्स्ट्री पर क्विल्टेड पैटर्न दिया गया है जो प्रीमियम कारों में देखने को मिलता है। इसमें इसे फैब्रिक से तैयार किया गया है, वहीं ज्यादा लग्ज़री कारों में अपहोल्स्ट्री पर लैदर कवर चढ़ा होता है। इसमें ड्राइवर सीट पर हाइट एडजस्टेबल ऑप्शन मिलता है। वहीं, मिडल रियर पैसेंजर के लिए इस कार में केवल लैप बेल्ट ही दी गई है। इसके लिए इसमें हेडरेस्ट का ऑप्शन नहीं रखा गया है।
डोर
इस 5 सीटर कार में लगे दरवाजे प्लास्टिक से कवर्ड हैं। इसमें फैब्रिक देखने को नहीं मिलता है। हालांकि, इसकी क्वॉलिटी इतनी ज्यादा खराब भी नहीं है, परन्तु यह एक संकेत है कि रेनॉल्ट अपनी इस अपकमिंग कार की प्राइस कॉम्पिटिटिव शायद नहीं रखेगी। इसमें हैंडल्स के पीछे की तरफ व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
एयर प्यूरीफायर
काइगर में फिलिप्स का एयर प्यूरीफायर दिया गया है जो हवा में मौजूद पीएम2.5 से ज्यादा कणों को साफ कर सकता है। चूंकि अधिकतर शहरों की एयर क्वॉलिटी ज्यादा अच्छी नहीं है, ऐसे में इस कार में मिलने वाला यह फीचर बेहद काम का साबित होगा।
रियर एसी वेंट्स
रियर पैसेंजर्स के लिए इस गाड़ी में एसी वेंट्स की सुविधा दी गई है। पैसेंजर्स को इसमें लगे एयर वेंट्स से अच्छी-खासी कूलिंग मिल सकेगी। चार्जिंग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें रियर साइड पर 12 वोल्ट का पावर सॉकेट भी दिया गया है।
बूट
काइगर में 405 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जो सेगमेंट की दूसरी कारों से कहीं ज्यादा है। बता दें कि इस सेगमेंट में काइगर को मिलाकर नौ कारें मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : रेनो काइगर की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, मार्च 2021 तक लॉन्च होगी ये कार
0 out ऑफ 0 found this helpful