बीएमडब्ल्यू की सबसे पावरफुल एम रोड कार भारत में लॉन्च, कीमत 2.6 करोड़ रुपये

प्रकाशित: दिसंबर 11, 2022 01:11 pm । भानु

  • 907 Views
  • Write a कमेंट

BMW XM

बीएमडब्ल्यू को भारतीय बाजार में कदम रखे आज 50 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर कंपनी ने यहां अपने दो खास परफॉर्मेंस बेस्ड प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। इन दोनों प्रोडक्ट्स में भारत में ही तैयार होने वाली एम340आई सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन और नई ग्लोबल कार एक्सएम शामिल है। कीमत कुछ इस प्रकार से है:

मॉडल

एक्स-शोरूम प्राइस

न्यू बीएमडब्ल्यू एम340आई

69.2 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू एक्सएम

2.6 करोड़ रुपये

एम340आई में क्या है नया

2023 BMW M340i

ये रेगुलर 3 सीरीज का एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड वर्जन है। इसके फ्रंट में नई हेडलाइट्स के साथ लुक्स को माइल्ड सा अपडेट दिया गया है। इसके केबिन में कंपनी ने थोड़े ज्यादा अपडेट्स दिए है जिनमें आई4 की तरह बीएमडब्ल्यू आई ड्राइव8 इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नई इंटीग्रेटेड डिस्प्ले और एडीएएस का फीचर शामिल है। इसमें रेगुलर मॉडल की तरह 3 लीटर टर्बोचार्ज्ड 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 378 पीएस है। 

BMW M340i Interior

बीएमडब्ल्यू एक्सएम

एक्सएम बीएमडब्ल्यू एम का एक बिल्कुल नया प्रोडक्ट है। इसमें नया टर्बो हाइब्रिड 4.4 लीटर वी8 पावरट्रेन दिया गया है जो 653 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। ये बीएमडब्ल्यू की अब तक की सबसे पावरफुल एम रोड कार है। ये दिखने में काफी बड़ी और भारी एसयूवी मगर इसकी परफॉर्मेंस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में महज 4.3 सेकंड का समय लगता है। इसमें बीएमडब्ल्यू की लेटेस्ट इंटीरियर टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें बड़ी डिस्प्ले और कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। 

BMW XM

बुकिंग्स और डिलीवरी

कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स की बुकिंग शुरू कर दी है मगर हमारा मानना है कि इनकी यहां फिलहाल केवल लिमिटेड यूनिट्स ही उतारी जाएंगी। एम340आई फेसलिफ्ट की ​कस्टमर्स डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू हो सकती है जबकि एक्सपोर्ट होकर आने वाली एक्सएम की डिलीवरी मई 2023 से शुरू हो सकती है। 

बीएमडब्ल्यू के अन्य फ्यूचर प्रोडक्ट्स

बीएमडब्ल्यू ने यह भी ऐलान किया है कि वह जनवरी 2023 के अंत तक भारत में आठ नए मॉडल पेश करेगी। हमारा मानना है कि कंपनी यहां रेगुलर 3 सीरीज और एक्स7 के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ साथ न्यू जनरेशन 7 सीरीज और उसके ऑल इलेक्ट्रिक आई7 वर्जन को उतार सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience