Login or Register for best CarDekho experience
Login

मिनी कूपर इलेक्ट्रिक का टीजर हुआ जारी, जल्द भारत में होगी लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2021 12:25 pm । सोनू
2950 Views

भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों के प्रति ग्राहकों का रूझान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। जल्द ही मिनी इंडिया भी यहां अपनी इलेक्ट्रिक कार उतारने वाली है। मिनी यहां कूपर थ्री-डोर स्पोर्ट्स हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन लाएगी जिसे कुछ देशों में मिनी एसई नाम से जाना जाता है।

मिनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार का टीजर भी जारी कर दिया है। इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई का डिजाइन इसके रेगुलर कंबशन-इंजन मॉडल जैसा है। यह अभी भी अपने आईकोनिक एक्सटीरियर को बरकरार रखे हुए हैं हालांकि इसमें येलो हाईलाइट्स और एरो-ओप्टिमाइज्ड व्हील्स दिए गए हैं। दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसमें भी फ्रंट ग्रिल की जगह स्मूथ पेनल फिट किया गया है। इसकी रियर प्रोफाइल भी रेगुलर मिनी कूपर जैसी है जहां ब्रिटिश यूनियन जैक डिजाइन वाले टेललैंप्स दिए गए हैं।

इसके केबिन में भी आपको सेंट्रल कंसोल पर रेगुलर मॉडल की झलक दिखाई देगी। इसमें पतली 5.5 इंच की डिजिटल डिस्प्ले दी गई है जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है। इसमें प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और कंसोल पर कई फिजिकल कंट्रोल्स/टोगल दिए गए है जिनमें से कुछ ईवी स्पेसिफिक रिजनरेटिव ब्रेकिंग और ड्राइविंग मोड के लिए हैं।

मिनी कूपर एसई में 32.6केडब्ल्यूएच कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है जो नेक्सन इलेक्ट्रिक की 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से बड़ी है। इसमें लगी मोटर 184 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। मिनी के अनुसार इसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 233 किलोमीटर है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकंड लगते हैं।

इलेक्ट्रिक मिनी को 11किलोवॉट के चार्जर से 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 2.5 घंटा लगेंगे और 100 प्रतिशत चार्ज होने में यह 3 घंटा लेगी। 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से 0 से 80 फीसदी चार्ज यह 35 मिनट में हो सकती है। कंपनी द्वारा ग्राहकों के घर या ऑफिस में इंस्टॉल किए जाने वाले मिनी वॉलबॉक्स चार्जर से चार्ज होने में इसे 3 घंटा से थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है।

भारत में मिनी कूपर इलेक्ट्रिक को 2021 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। देश में यह अपने सेगमेंट की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। इसकी प्राइस 50 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

Share via

मिनी कूपर एसई पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मिनी कूपर एसई

मिनी कूपर एसई

4.250 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत