• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा एन लाइन एसयूवी पर लॉन्च से पहले पहुंचा दो महीने का वेटिंग पीरियड

प्रकाशित: मार्च 01, 2024 03:48 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा एन लाइन

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

भारत में क्रेटा एसयूवी के स्पोर्टी एन लाइन वर्जन को 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा

Hyundai Creta N Line waiting period

  • क्रेटा एन लाइन को 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन या फिर डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।

  • इस एसयूवी कार पर छह से आठ हफ्ते के वेटिंग पीरियड की उम्मीद की जा सकती है।

  • इसके एक्सटीरियर पर हुए बदलावों में रेड हाइलाइट्स और 'एन लाइन' बैजिंग शामिल है।

  • केबिन के अंदर इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ डैशबोर्ड पर रेड एक्सेंट्स मिलेंगे।

  • इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

  • इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे।

  • भारत में हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई क्रेटा एन लाइन को भारत में 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस स्पोर्टी एसयूवी कार की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू हो गई है। अब कंपनी ने खुलासा किया है कि वह इस अपकमिंग कार पर लॉन्च के वक्त छह से आठ हफ्ते के वेटिंग पीरियड की उम्मीद कर रही है। भारत में क्रेटा एन लाइन की डिलीवरी मई 2024 से शुरू हो सकती है।

क्या कुछ हुए हैं नए बदलाव?

Hyundai Creta N Line

हुंडई क्रेटा एन लाइन रेगुलर क्रेटा एसयूवी का ज्यादा स्पोर्टी वर्जन है। स्टैंडर्ड क्रेटा के मुकाबले इसमें नई डिज़ाइन की ग्रिल, मॉडिफाइड बंपर, एक्सटीरियर पर 'एन लाइन' बैजिंग, रेड हाइलाइट, ड्यूल-टिप एग्ज़हॉस्ट और रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ बड़े 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें नए थंडर ब्लू शेड के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ दी गई है।

केबिन के अंदर इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम दी जाएगी। इंटीरियर पर इसमें डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स और अपहोल्स्ट्री पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग मिलेगी। क्रेटा एन लाइन में एन-लाइन स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील भी दिया जाएगा।

कौनसे फीचर्स मिलेंगे?

अनुमान है कि क्रेटा एन लाइन में स्टैंडर्ड मॉडल वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-ज़ोन एसी शामिल हो सकते हैं।

Hyundai Creta N Line six airbags

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हिल-असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। अनुमान है कि इसमें रेगुलर क्रेटा की तरह कई एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एपल का इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट हुआ बंद: 10 सालों से इस पर काम कर रही थी कंपनी, अब जेनरेटिव एआई पर करेगी फोकस

इंजन ऑप्शन

2024 Hyundai Creta turbo-petrol engine

क्रेटा एन लाइन में स्टैंडर्ड मॉडल वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के अलावा 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (रेगुलर क्रेटा में नहीं मिलता) का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

अनुमान है कि कंपनी ज्यादा बेहतर हैंडलिंग के लिए इसके सस्पेंशन सेटअप और स्टीयरिंग व्हील को थोड़ा ट्यून करके पेश कर सकती है। इसमें स्पोर्टी साउंड वाला एग्ज़हॉस्ट सेटअप भी दिया जा सकता है।

कीमत व मुकाबला

Hyundai Creta N Line rear

भारत में हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन से रहेगा। इसकी टक्कर स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन और एमजी एस्टर से भी रहेगी।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience