2022 हुंडई वेन्यू को इन एसेसरीज पैक से बनाएं और भी खास

संशोधित: जून 23, 2022 01:22 pm | स्तुति | हुंडई वेन्यू

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Venue accessorised

  • इनकी प्राइस क्रमशः 15,000 रुपए, 21,000 रुपए और 40,000 रुपए है।
  • एक्सटीरियर इंडिविजुअल आइटम्स में बॉडी डेकल, क्रोम गार्निश और बॉडी कवर शामिल हैं।
  • इंटीरियर इंडिविजुअल आइटम्स के तहत कप होल्डर कोस्टर किट, स्पोर्ट पैडल कवर और फ्लोर मैट मिलेंगे।
  • फेसलिफ्ट वेन्यू की प्राइस 7.53 लाख रुपए से 12.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह गाड़ी पांच वेरिएंट ई, एस, एस+/एस (ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। फेसलिफ्ट वर्जन के साथ हुंडई की यह सब-4 मीटर एसयूवी कार पहले से ज्यादा बोल्ड हो गई है और अब इसमें पहले से ज्यादा क्रोम एलिमेंट्स भी मिलते हैं। यदि आप अपनी वेन्यू कार को ज्यादा ख़ास बनाना चाहते हैं तो ऐसे में इन तीन एसेसरी पैक्स के साथ कई इंडिविजुअल आइटम्स चुन सकते हैं। यहां देखें वेन्यू के साथ मिलने वाली एसेसरीज और उनकी कीमतें :-

हुंडई वेन्यू एसेसरी पैक्स

एसेसरी पैक्स 

एसेसरी आइटम

बेसिक पैक (14,943 रुपए)

क्रोम इंसर्ट के साथ डोर वाइजर, फ्रंट और रियर बंपर इंसर्ट, ब्लैक बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर, डोर सिल गार्ड (टू-टोन), डोर एज गार्ड, फिंगर गार्ड, 3डी और डिजाइनर फ्लोर मैट, हेडरेस्ट कुशन, कार परफ्यूम और एक कम्फर्ट किट (एक नैक कुशन, एक पिलो और एक टिश्यू बॉक्स)

एडवांस पैक (21,040 रुपए )

क्रोम इंसर्ट के साथ डोर वाइजर, फ्रंट और रियर बंपर इंसर्ट, क्रोम विंडो बेल्टलाइन, डार्क क्रोम हेडलाइट और टेललाइट गार्निश, डोर एज गार्ड, फिंगर गार्ड, 3डी फ्लोर और बूट मैट, स्पोर्ट्स पेडल कवर, हेडरेस्ट कुशन, कार परफ्यूम, डोर सिल गार्ड (टू-टोन), और एक कम्फर्ट किट (एक नैक कुशन, एक पिलो और एक टिश्यू बॉक्स)

सुप्रीम पैक (39,339 रुपए)

साइड स्टेप, क्रोम इंसर्ट के साथ डोर वाइजर, क्रोम विंडो बेल्टलाइन, डार्क क्रोम ओआरवीएम, हेडलाइट और टेललाइट गार्निश, डोर सिल गार्ड (टू-टोन), डोर एज गार्ड, फिंगर गार्ड, स्पोर्ट्स पेडल कवर, फ्लोर और बूट मैट, हेडरेस्ट कुशन, कार परफ्यूम, और एक कम्फर्ट किट (एक नैक कुशन, एक पिलो और एक टिश्यू बॉक्स)

ऊपर दिए गए एसेसरी पैक्स के अलावा कस्टमर्स वेन्यू कार के साथ इंडिविजुअल एसेसरीज़ भी चुन सकते हैं जिनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं :-

Hyundai Venue exterior accessories
Hyundai Venue interior accessories

एसेसरी आइटम 

कीमत 

3डी बूट मैट 

1,459 रुपए 

3डी फ्लोर मैट 

2,899 रुपए 

फ्लोर मैट 

1,999 रुपए से 6,899 रुपए 

सी-पिलर एरो स्कूप 

1,599 रुपए 

कप होल्डर कोस्टर किट 

179 रुपए 

बॉडी डेकल

1,123 रुपए 

अलॉय व्हील इंसर्ट 

749 रुपए से 999 रुपए 

डोर एज गार्ड 

469 रुपए 

क्रोम डोर हैंडल गार्निश 

1,579 रुपए 

ब्लैक बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर 

999 रुपए 

डोर सिल गार्ड (टू-टोन)

899 रुपए 

डोर वाइज़र क्रोम इंसर्ट के साथ 

2,399 रुपए 

फ्रंट फेंडर गार्निश 

1,399 रुपए 

फिंगर गार्ड 

399 रुपए 

डार्क क्रोम हेडलाइट गार्निश 

999 रुपए 

हेडरेस्ट कुशन 

1,284 रुपए 

फ्रंट व रियर बंपर इंसर्ट 

2,199 रुपए 

मड गार्ड 

359 रुपए 

डार्क क्रोम ओआरवीएम गार्निश 

1,499 रुपए 

साइड स्टेप 

14,999 रुपए 

स्पोर्ट्स पैडल कवर 

1,699 रुपए 

ब्लैक स्टीयरिंग व्हील कवर/ ग्रे स्टीयरिंग व्हील कवर 

699 रुपए 

फ्रंट व रियर विंडो सनशेड 

2,569 रुपए 

रियर विंडशील्ड सनशेड 

1,499 रुपए 

डार्क क्रोम टेललाइट गार्निश 

1,299 रुपए 

ट्विन हुड स्कूप 

999 रुपए 

डार्क क्रोम बूट लिड गार्निश 

1,339 रुपए 

क्रोम विंडो बेल्टलाइन 

2,199 रुपए 

बॉडी कवर 

1,599 रुपए 

सीट कवर 

7,499 रुपए से 8,999 रुपए 

ह्यूमिडिफायर 

1,498 रुपए 

कार परफ्यूम 

276 रुपए 

वैक्यूम क्लीनर 

1,999 रुपए 

2 इन 1 चार्जिंग केबल (टाइप-सी और माइक्रो यूएसबी)

459 रुपए 

इमरजेंसी सेफ्टी किट 

4,999 रुपए 

बूट ऑर्गेनाइज़र 

1,769 रुपए से 2,499 रुपए 

बैक सीट ऑर्गेनाइज़र 

1,015 रुपए 

केबिन एयर और सरफेस के लिए स्टरलाइज़र 

9,999 रुपए 

कार डॉक्युमेंट ऑर्गेनाइज़र 

511 रुपए 

टायर इन्फ्लेटर 

3,258 रुपए 

टायर पंक्चर किट 

344 रुपए 

सीट गैप फिलर 

360 रुपए 

हाइट एडजस्टर 

1,466 रुपए 

सीटबेल्ट कवर 

447 रुपए 

मोबाइल फास्ट चार्जर 

792 रुपए 

Hyundai Venue rear

यदि आप स्पोर्टी दिखने वाली वेन्यू कार चाहते हैं और इसे एक्सेसराइज़ भी नहीं करवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको वेन्यू एन लाइन के लिए कुछ दिनों तक इंतज़ार करना चाहिए। अनुमान है कि इस कार को कुछ महीने में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में स्टैंडर्ड फेसलिफ्ट वेन्यू की प्राइस 7.53 लाख रुपए से 12.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई वेन्यू

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience