Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिन्द्रा स्कॉर्पियो की सेल्स ‘क्लासिक’ नाम जुड़ने से हुई दोगुनी, यहां देखें अगस्त 2022 में कितनी बिकी ये कार

संशोधित: सितंबर 16, 2022 06:27 pm | स्तुति | महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की प्राइस 11.99 लाख से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

  • स्कॉर्पियो क्लासिक की अगस्त 2022 में 7,056 यूनिट्स बिकी।
  • इस एसयूवी कार को पिछले वर्जन के मुकाबले कई नए अपडेट मिले हैं।

महिन्द्रा स्कॉर्पियो पिछले दो दशक से भारत की पॉपुलर एसयूवी कार रही है। यह कार अपने बोल्ड लुक और दमदार परफॉर्मेंस के साथ देशभर में ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है।

तीसरी जनरेशन की 'स्कॉर्पियो एन' के मार्केट में आने के बावजूद भी महिंद्रा ने ज्यादा पॉपुलेरिटी के चलते सेकंड जनरेशन मॉडल की बिक्री जारी रखी हुई है। हालांकि अगस्त 2022 में कंपनी ने पुराने मॉडल का नाम बदलकर 'स्कॉर्पियो क्लासिक' कर दिया था। क्लासिक नाम जुड़ने के बाद इसकी सेल्स दोगुनी हो गई है। यहां देखें अगस्त 2022 में स्कॉर्पियो क्लासिक के सेल्स आंकड़े :-

स्कॉर्पियो क्लासिक सेल्स

स्कॉर्पियो सेल्स

अगस्त 2022

जुलाई 2022

जून 2022

मई 2022

अप्रैल 2022

मार्च 2022

7056

3803

4131

4348

2712

6061

स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे 'क्लासिक' नाम जुड़ने से अगस्त में इसकी सेल्स जुलाई के कंपेरिजन में करीब दोगुनी हो गई। ऐसे में यह कहना सही होगा कि न्यू लुक और अपग्रेडेड पावरट्रेन से एसयूवी की डिमांड बढ़ी है।

महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक में नया फ्रंट एंड, अपडेटेड रियर प्रोफाइल और 'ट्विन पीक' लोगो के साथ 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में एलईडी डीआरएल्स, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और ब्लैक व बेज इंटीरियर थीम दी गई है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार और एक्सयूवी 700 एसयूवी का वेटिंग पीरियड हुआ कम

इसमें सेकंड जनरेशन थार वाला नया 2184 सीसी 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। यही इंजन स्कॉर्पियो एन कार के साथ भी मिलता है। इंजन के साथ इसमें नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

मार्केट में दोनों जनरेशन की स्कॉर्पियो फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन कंपनी का कहना है कि प्रत्येक मॉडल के लिए ग्राहक काफी अलग-अलग हैं। महिंद्रा के अनुसार बड़े शहर के कस्टमर्स स्कॉर्पियो एन लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। स्कॉर्पियो एन न्यू मॉडल के रेजिस्ट्रेशन में शहरी कस्मटर्स की 77 परसेंट हिस्सेदारी है। जबकि, टियर III और IV के कस्टमर क्लासिक को ज्यादा खरीद रहे हैं।

स्कॉर्पियो क्लासिक दो वेरिएंट एस और एस11 में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 11.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लसिक ऑन रोड प्राइस

Share via

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.2.84 - 3.12 करोड़*
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत