2022 स्कोडा कोडिएक अगले चार महीने के लिए हुई आउट ऑफ स्टॉक
प्रकाशित: जनवरी 13, 2022 09:18 am । सोनू । स्कोडा कोडिएक
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट कोडिएक को भारत में कंपनी के औरंगाबाद प्लांट में असेंबल किया जा रहा है।
- इसकी बुकिंग शुरू है लेकिन आपको कार की डिलीवरी के लिए कम से कम चार महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा।
- यह तीन वेरिएंट्सः स्टाइल, स्पोर्टलाइन और लॉरेन एंड क्लेमेंट में उपलब्ध है।
- इसमें पावर्ड, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नौ एयरबैग दिए गए हैं।
- इसमें 190पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ दिया गया है।
फेसलिफ्ट स्कोडा कोडिएक लॉन्च होने के महज 24 घंटे के अंदर आउट ऑफ स्टॉक हो गई है। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार इसकी बुकिंग फिलहाल 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ जारी है, लेकिन अब बुक कराने वालों को इसकी डिलीवरी के लिए कम से कम चार महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। इस एसयूवी कार की प्राइस 34.99 लाख से 37.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
स्कोडा कोडिएक एक फुल साइज 7 सीटर एसयूवी कार है जो तीन वेरिएंट्सः स्टाइल, स्पोर्टलाइन और लॉरेन एंड क्लेमेंट में उपलब्ध है। इसके एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट के रूप में नई हेडलाइटें, नई टेललाइटें, नए बंपर्स, नई ग्रिल और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इंटीरियर में हुए बदलावों में नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और नई अपहोल्स्ट्री दी गई है। फेसलिफ्ट कोडिएक में फ्रंट सीटों के लिए वेंटिलेटेड और हीटिंग फंक्शन, 10 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम 12 स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें पहले की तरह 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और नौ एयरबैग भी दिए गए हैं।
सबसे बड़ा अपडेट इसके इंजन में हुआ है। इसमें 190पीएस पावर वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
स्कोडा कोडिएक का कंपेरिजन एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से है। जल्द ही इसकी टक्कर में जीप की थ्री-रो एसयूवी कार भी आने वाली है।
यह भी पढ़ें : 2022 स्कोडा कोडिएक Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs एमजी ग्लोस्टर Vs महिंद्रा अल्टुरस जी4: प्राइस कंपेरिजन