Login or Register for best CarDekho experience
Login

ये है सिंगल चार्ज में सबसे दूर तक जाने वाली इलेक्ट्रिक कार

प्रकाशित: अगस्त 08, 2017 01:45 pm । rachit shadटेस्ला मॉडल एस

टेस्ला मॉडल एस 100डी ने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है, इस बार मॉडल एस 100डी ने फुल चार्ज में 1,078 कमी का सफर तय किया है। कंपनी ने अनुसार यह पहला प्रोडक्शन मॉडल है जिस ने फुल चार्ज में 1,000 किमी से ज्यादा का सफर तय किया है।

कंपनी के अनुसार पांच ड्राइवरों की टीम ने करीब 29 घंटे तक बिना रूके मॉडल एस 100डी को दक्षिणी इटली में चलाया, इस दौरान एक फुल चार्ज में 100डी ने 1,078 किमी का सफर तय किया। इससे पहले जून 2017 में भी मॉडल एस 100डी ने एक रिकॉर्ड बनाया था, उस दौरान एक फुल चार्ज में इसने 901 किमी का सफर तय किया था। यह रिकॉर्ड बेल्जियम में बनाया गया था। टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलोन मस्क का कहना है कि यह पहला प्रोडक्शन मॉडल है, जिस ने फुल चार्ज में 1,000 किमी से ज्यादा का सफर तय किया है। टेस्ला मॉडल एस के 100डी वेरिएंट को इस साल जनवरी में पेश किया गया था।

टेस्ला मोटर्स के अफोर्डेबल प्रोडक्ट की बात करें तो इन दिनों मॉडल 3 सबसे ज्यादा चर्चाओं हैं, यह टेस्ला का ग्लोबल प्रोडक्ट है। दिलचस्त बात ये कि मॉडल 3 के साथ टेस्ला भारत में भी दस्तक देगी। मॉडल 3 के लिए टेस्ला भारत से बुकिंग ले रही है, संभावना है कि यहां मॉडल 3 की डिलीवरी 2019 में शुरू होगी।

यह भी पढें : जानिये टेस्ला मॉडल 3 से जुड़ी हर बात

r
द्वारा प्रकाशित

rachit shad

  • 43 व्यूज़
  • 6 कमेंट्स

टेस्ला मॉडल एस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत