Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्ला मॉडल 3 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मिला नया अपडेट, जल्द भारत में भी हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 01, 2023 03:10 pm । सोनूटेस्ला मॉडल 3

नई टेस्ला मॉडल 3 की फुल चार्ज में रेंज 629 किलोमीटर है

टेस्ला मॉडल 3 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2017 में पेश किया गया था और अब कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल उतारा है। नई टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक सेडान के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई अपडेट किए गए है। इसमें पहले वाले ही पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन इसकी रेंज अब पहले से काफी बढ़ गई है। जल्द ही टेस्ला भारत में एंट्री करने का प्लान बना रही है और ऐसे में इस कार के यहां लॉन्च होने की काफी संभावनाएं हैं। यहां देखिए नई मॉडल 3 में क्या कुछ मिलेगा खासः

नया एक्सटीरियर

टेस्ला ने मॉडल 3 के एक्सटीरियर डिजाइन में छोटे-मोटे बदलाव किए हैं। आगे से यह अब रोस्टर जैसे हेडलैंप्स और बंपर पर अलग से फॉग लैंप्स मिलने के कारण काफी स्टाइलिश नजर आने लगी है। इन अपडेट को छोड़कर यह आगे से पहले जैसी ही है।

साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील डिजाइन को छोड़कर और कोई बदलाव नहीं हुए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 18 और 19 इंच के व्हील का ऑप्शन रखा गया है। पीछे की तरफ भी इसमें कुछ बदलाव हुए हैं। यहां नए सी-शेप्ड टेलैंप्स दिए गए हैं। इसके रियर बंपर का डिजाइन भी नया है और यहां कई क्रीज लाइनें भी दी गई है।

अपमार्केट केबिन

टेस्ला कारों के केबिन हमेशा मॉडर्न और स्टाइलिश दिखते हैं। नई मॉडल 3 के केबिन में कुछ बदलाव किए हैं, जिससे इसमें अब प्रीयिमम के साथ आधुनिकता झलकती है। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड लेआउट, एलईडी स्ट्रिप और अपडेट टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है।

इसकी टचस्क्रीन का साइज पहले जितना है लेकिन अब यह पहले से ज्यादा रिस्पॉन्सिव हो गई है, और सेंटर कंसोल में स्टोरेज देने से अब इसका केबिन ज्यादा प्रैक्ट्किल साबित होता है। पीछे वाले पैसेंजर के कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए इसमें सेंट्रल कंसोल टनल के साथ आखिर में 8-इंच टचस्क्रीन दी गई है। टेस्ला का कहना है कि अब इसका केबिन एक्सपीरियंस पहले से काफी बेहतर हो गया है।

पावरट्रेन

इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शनः 279पीएस सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव और 315पीएस ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइवर मिलते हैं। अभी इसके बैटरी पैक की जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन इसकी फुल चार्ज में ड्राइविंग रेंज का खुलासा कर दिया है। इसके रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल की सर्टिफाइड रेंज 513 किलोमीटर और ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल की फुल चार्ज में रेंज 629 किलोमीटर बताई गई है।

लॉन्च

नई टेस्ला मॉडल 3 आज से यूरोपियन मार्केट में उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी साल के आखिर से मिलने लगेगी। टेस्ला मोटर्स जल्द भारत में कारें बेचने का प्लान बना रही है और कंपनी नई मॉडल 3 को यहां उतार सकती है। अगर यह यहां लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई4 से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1160 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टेस्ला मॉडल 3 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टेस्ला मॉडल 3

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत