• English
  • Login / Register

टेस्ला मॉडल 3 : जानिये इससे जुड़ी हर बात

संशोधित: अगस्त 03, 2017 06:50 pm | raunak | टेस्ला मॉडल 3

  • 21 Views
  • 13 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

Tesla Model 3

टेस्ला ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने 30 कर्मचारियों को मॉडल 3 की पहली यूनिट डिलीवर की है। इसके प्रोडक्शन वर्जन को करीब एक साल पहले दुनिया के सामने पेश किया गया था। मॉडल 3 के लिए टेस्ला भारत से भी बुकिंग ले रही है, संभावना है कि भारत में इसकी डिलीवरी 2019 में शुरू होगी। आइए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं टेस्ला मॉडल 3 से जुड़ी खास बातें...

मॉडल 3 के बारे में...

टेस्ला ने 1 अप्रैल 2016 को मॉडल 3 से पर्दा उठाया था, यह टेस्ला की अब तक की सबसे अफोर्डेबल कार है, इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 22 लाख रूपए (35,000 डॉलर) है। भारतीय बाजार की बात करें तो यहां टेस्ला मोटर्स की यह पहली पेशकश होगी।

Tesla Model 3

लॉन्च, डिलीवरी और बुकिंग

टेस्ला ने जिस दिन मॉडल 3 से पर्दा उठाया था, उसी दिन से कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। इसकी बुकिंग राशि भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 60,000 रूपए (1,000 डॉलर) है। दुनियाभर में इस इलेक्ट्रिक कार के प्रति कितना उत्साह है इसका अंदाजा बुकिंग से लगाया जा सकता है, महज 24 घंटे में इसे एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी। अगर कोई व्यक्ति इसे आज बुक करवाता है तो उसे 12 से 18 महीने में कार की डिलीवरी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि राइट-हैंड-ड्राइव मॉडल 3 का प्रोडक्शन साल 2019 में शुरू होगा और इसके बाद ही इसकी डिलीवरी और एक्सपोर्ट शुरू होगा।

2018 Tesla Model 3

वेरिएंट

अमेरिका में मॉडल 3 दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और लॉन्ग में उपलब्ध है। लॉन्ग रेंज बैटरी वर्जन को कंपनी के फ्रेमंट प्लांट में तैयार किया जा रहा है, जबकि स्टैंडर्ड बैटरी वर्जन का प्रोडक्शन इस साल नवंबर महीने में शुरू होगा। इसके अलावा ड्यूल-मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन का प्रोडक्शन अगले साल की शुरूआत में शुरू होगा।

  • स्टैंडर्ड बैटरी: भारतीय करेंसी के मुताबिक 22 लाख रूपए (35,000 डॉलर)
  • लॉन्ग रेंज बैटरी: भारतीय करेंसी के मुताबिक 28 लाख रूपए (44,000 डॉलर)

कद-काठी

  • लंबाई: 4,694 एमएम
  • चौड़ाई: 1,933 एमएम
  • ऊंचाई: 1,442 एमएम
  • व्हीलबेस: 2,875 एमएम
  • वजन: 1,609 किलोग्राम
  • ग्राउंड क्लीयरेंस: 139 एमएम

2018 Tesla Model 3

रेंज और परफॉर्मेंस

पिछले साल मॉडल 3 से पर्दा उठाते समय टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने कहा था कि यह कार फुल चार्ज में 215 मील (करीब 350 किलोमीटर) का सफर तय करेगी। मॉडल 3 के प्रोडक्शन वर्जन की रेंज इससे भी ज्यादा है, इसके स्टैंडर्ड बैटरी वर्जन की रेंज 220 मील (350+ किलोमीटर) है, जबकि लॉन्ग रेंज बैटरी वर्जन फुल चार्ज में 310 मील (करीब 500 किमी) का सफर तय करेगी।

2018 Tesla Model 3

स्टैंडर्ड बैटरी वेरिएंट को 97 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंचने में 5.6 सेकंड का समय लगता है, जबकि लॉन्ग रेंज बैटरी वेरिएंट को इस स्पीड पर पहुंचने में 5.1 सेकंड का समय लगता है।

फीचर्स

मॉडल 3 के प्रोडक्शन में तेजी लाने और वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए कंपनी ने इसके लिए कस्टमाइजेशन के सीमित विकल्प रखे हैं।

2018 Tesla Model 3

  • डैशबोर्ड के बीचों बीच 15 इंच स्क्रीन दी गई है, इस पर एक भी बटन नहीं लगा है, केवल स्टीयरिंग व्हील पर दो स्विच दिए गए हैं।
  • टेस्ला का एप कार की चाबी का काम करता है, क्लाइमेट कंट्रोल (स्टैंडर्ड ड्यूल-जोन सिस्टम) को भी इस काम में लिया जा सकता है।

2018 Tesla Model 3

  • स्टैंडर्ड फेब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और कोलिजन अवॉइडेंस
  • आठ एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल
  • 18 इंच के व्हील स्टैंडर्ड (19 इंच ऑप्शनल)

प्रीमियम पेक

कीमत: करीब 32,000 रूपए (5,000 डॉलर)

2018 Tesla Model 3

  • फुल ग्लास रूफ
  • 12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें, स्टीयरिंग कॉलम और बाहरी शीशे
  • प्रीमियम ऑडियो सिस्टम
  • एलईडी फॉग लैंप्स
  • प्रीमियम केबिन और डैशबोर्ड पर प्योर वुड फिनिशिंग

2018 Tesla Model 3

यह भी पढें : टेस्ला मोटर्स ने दिखाई मॉडल वाई की झलक

was this article helpful ?

टेस्ला मॉडल 3 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience