Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो 2023 में एडीएएस, हाइड्रोजन फ्यूल सेल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को करेगी शोकेस

प्रकाशित: दिसंबर 23, 2022 06:57 pm । स्तुतिटाटा हैरियर

यह सभी नए बदलाव टाटा को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक फ्यूचर रेडी ब्रांड बना सकते हैं।

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस प्रोडक्ट्स के टीज़र जारी करने शुरू कर दिए हैं। नए टीज़र के जरिये कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि वह एक्सपो में एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) से जुड़े नए डेवेलपमेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी में होने वाले बदलाव और हाइड्रोजन फ्यूल सेल को नए फ्यूल ऑप्शन के रूप में डिस्प्ले करेगी।

एडीएएस

टाटा दूसरी कार कंपनियों की तरह ही रडार बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी के अपने वर्जन पर काम कर रही है। हैरियर फेसलिफ्ट की रडार मॉड्यूल के साथ एक्सक्लूसिव तस्वीरें हाल ही में सामने आई हैं। इसकी एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत फॉरवर्ड कोलिजन डिटेक्शन, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, अप्डेटिव क्रूज़ कंट्रोल और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर शामिल हैं।

अनुमान है कि हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट टाटा की पहली कारें हो सकती हैं जिनमें एडीएएस टेक्नोलॉजी मिल सकती है। वहीं, इसकी प्रतिद्वंदी कार महिंद्रा एक्सयूवी 700 में यह सेफ्टी टेक्नोलॉजी पहले से ही मिलती है। अब अपकमिंग फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर में भी यह टेक्नोलॉजी मिलेगी।

हाइड्रोजन फ्यूल सेल

Accelerating the adoption of new age mobility while reducing tailpipe emissions, Tata Motors is committed to be amongst the leaders of green mobility. See how it is working towards a greener tomorrow at the #AutoExpo2023.#ConnectingAspirations #MovingIndia pic.twitter.com/WCjrAUcrQo

— Tata Motors (@TataMotors) December 21, 2022

टाटा के दूसरे टीज़र में हाइड्रोजन फ्यूल टैंक भी नज़र आया है जिससे संकेत मिले हैं कि कंपनी एक्सपो में फ्यूल सेल प्रोटोटाइप भी शोकेस करेगी। हाइड्रोजन पर चलने वाले व्हीकल्स में फ्यूल सेल दिए जाते हैं जो कैमिकल रिएक्शन के जरिए बिजली पैदा करते हैं और इसी इलेक्ट्रिकसिटी से कार चलती है। फ्यूल सेल कार में कॉम्पैक्ट साइज के हाई-प्रेशर सील पैक टैंक में हाइड्रोजन स्टोर की जाती है और इसे रिफ्यूल भी कुछ मिनट में किया जा सकता है।

इसके अलावा हुंडई, टोयोटा और बीएमडब्ल्यू जैसी कार कंपनियां भी बैटरी ईवी के मुकाबले दूसरे विकल्प के रूप में फ्यूल सेल कार पर काम कर रही है। टोयोटा भी भारत में मिराई हाइड्रोजन पावर्ड कार के साथ पायलट प्रोजेक्ट चला रही है।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार में से किसे खरीदना है फायदे को सौदा, जानिए यहां

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

Next gen connectivity will make every journey smarter with innovations that set the benchmark in functionality, efficiency, convenience and performance. Witness how Tata Motors is moving India ‘future forward’ at the #AutoExpo2023. #ConnectingAspirations #MovingIndia pic.twitter.com/Oul94agiM1

— Tata Motors (@TataMotors) December 20, 2022

टाटा अपनी प्रतिद्वंदी कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी में होने वाले कई बदलावों को भी डिस्प्ले करेगी। वर्तमान में टाटा की कारों में आईआरए-कनेक्टेड इंटरनेट टेक्नोलॉजी मिलती है जो लिमिटेड रिमोट ऑपरेशन फंक्शन और टेलीमेटिक्स के साथ आती है। अनुमान है कि कंपनी अपनी लेटेस्ट गाड़ियों में नई इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम दे सकती है जिसमें ज्यादा एडवांस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और रिमोट फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कंफर्मः टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च

ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा इन कारों को करेगी शोकेस

टेक्नोलॉजिकल डिस्प्ले के अलावा कंपनी हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन को भी शोकेस कर सकती है। इन दोनों ही कारों के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई विज़ुअल अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, साथ ही इनमें नए फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। अनुमान है कि ऑटो एक्सपो में टाटा पंच ईवी की झलक भी देखने को मिल सकती है, साथ ही कंपनी अपकमिंग आईसीई और इलेक्ट्रिक कारों (फ्यूल सेल) की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी भी साझा कर सकती है।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2197 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा हैरियर

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत