• English
  • Login / Register

टाटा टिगॉर की बुकिंग शुरू

संशोधित: अप्रैल 06, 2017 12:33 pm | rachit shad | टाटा टिगॉर 2017-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स की 29 मार्च को लॉन्च होने वाली टिगॉर सेडान में इन दिनों ग्राहक ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, यही वजह है कि कई डीलरशिपों ने इसकी बुकिंग कर दी है। इसे 11 हजार रूपए में बुक किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से बुकिंग के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

टाटा टिगॉर को टियागो हैचबैक पर तैयार किया गया है, टियागो की तरह इस में भी कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया है, टिगॉर में स्मोक्ड प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ड्यूल-टोन फ्रंट बम्पर, 15 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप्स और रियर विंडशेल्ड के ऊपर की तरफ एलईडी स्टॉप लाइट दी गई है।

केबिन काफी हद तक टियागो से मिलता-जुलता है, टियागो की तरह इस में भी हारमन का 8-स्पीकर्स वाला म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इस में 5 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेेंट डिस्प्ले भी मिलेगी, इस में वीडियो प्लेबैक, वॉइस कमांड रेकग्निशन, एसएमएस और रिवर्स कैमरा के आउटपुट मिलेंगे। टिगॉर में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे वाले पैसेंजर के लिए 12 वोट का पावर सॉकेट और रियर आर्मरेस्ट के साथ कपहोल्डर्स भी मिलेंगे।

टिगॉर में टियागो हैचबैक वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का 3-सिलेन्डर इंजन मिलेगा, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन में 1.05 लीटर का 3-सिलेन्डर इंजन आएगा, यह 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। आने वाले समय में टिगॉर में ऑटोमैटिक की सुविधा भी दी जा सकती है।

was this article helpful ?

टाटा टिगॉर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience