• English
    • Login / Register

    टाटा टियागो एक्सटीए लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रूपए

    प्रकाशित: अगस्त 16, 2017 05:55 pm । jagdev

    13 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा ने टियागो का नया ऑटोमैटिक वेरिएंट एक्सटीए लॉन्च किया है, इसकी कीमत 4.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। टियागो एक्सटीए को एक्सटी पेट्रोल वेरिएंट पर तैयार किया गया है, यह रेग्यूलर वेरिएंट से करीब 42,000 रूपए महंगा है।

    टाटा टियागो पेट्रोल वेरिएंट और कीमत

    वेरिएंट कीमत
    टाटा टियागो एक्सबी 3.21 लाख रूपए
    टाटा टियागो एक्सई 3.76 लाख रूपए
    टाटा टियागो एक्सई (ओ) 3.94 लाख रूपए
    टाटा टियागो एक्सएम 4.07 लाख रूपए
    टाटा टियागो एक्सएम (ओ) 4.27 लाख रूपए
    टाटा टियागो एक्सटी 4.37 लाख रूपए
    टाटा टियागो एक्सटी (ओ) 4.54 लाख रूपए
    टाटा टियागो एक्सटीए 4.79 लाख रूपए
    टाटा टियागो एक्सजेड 4.92 लाख रूपए
    टाटा टियागो एक्सटीए (ओ) (संभावित) 4.96 लाख रूपए
    टाटा टियागो एक्सजेडए 5.26 लाख रूपए

    एएमटी टेक्नोलॉजी टियागो के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दी गई है, इसकी पावर 85 पीएस और टॉर्क 114 एनएम है। पेट्रोल इंजन के अलावा टियागो में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर डीज़ल इंजन भी लगा है, जो 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

    एक्सटीए से पहले टियागो के केवल टॉप वेरिएंट एक्सजेडए में ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा था। एक्सजेडए की कीमत एक्सटीए से 47,000 रूपए ज्यादा है, इस वजह से एक्सजेडए में अलॉय व्हील, ओआरवीएम के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, क्रोम फिनिशिंग वाले फॉग लैंप्स, एसी वेंट पर क्रोम फिनिशिंग, 4-ट्विटर्स, कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, एलईडी फ्यूल और टेम्परेचर गैज, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशर्न, लोड लिमिटर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फ्रंट हैडरेस्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर डिफॉगर और वाइपर दिया गया है।

    was this article helpful ?

    टाटा टियागो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience