• English
  • Login / Register

टाटा टियागो के भी बढ़े दाम, 6,000 रूपए हुई महंगी

प्रकाशित: अगस्त 12, 2016 06:03 pm । tusharटाटा टियागो 2015-2019

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

टाटा ने अपनी टियागो हैचबेक की कीमत में इजाफा किया है। इसकी कीमत करीब 6,000 रूपए तक बढ़ी है। हाल ही में मारूति और हुंडई ने भी अपनी कारों की कीमत में इजाफा किया था।

यहां देखिए टियागो की पुरानी और नई कीमत

टियागो को शुरूआत से ही अच्छी प्रतिक्रिया मिलती आई है। ज्यादा मांग के चलते ग्राहकों को इसके लिए 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है। इसकी करीब 23,000 बुकिंग अभी तक पेंडिंग पड़ी है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा टियागो में पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन दिया गया है। इसकी पावर 85 पीएस और टाॅर्क 114 एनएम है। इसका माइलेज 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीज़ल वेरिएंट में 1.1 लीटर रेवोटाॅर्क इंजन दिया गया है। इसकी पावर 70 पीएस और टाॅर्क 140 एनएम है। इसका माइलेज 27.28 किमी प्रति लीटर है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स से जुड़े हैं।

फीचर्स की बात करें तो टियागो में हारमन का कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो यूएसबी, आॅक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। साउंड के लिए इसमें 8-स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कूल्ड ग्लवबाॅक्स और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और काॅर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

was this article helpful ?

टाटा टियागो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience