• English
    • Login / Register

    महंगी हो सकती है टाटा की टियागो

    प्रकाशित: मई 12, 2016 01:07 pm । tushar

    11 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा की नई हैचबैक टियागो की कीमत बढ़ने के संकेत मिले हैं। टियागो को 3.20 लाख रूपए (एक्स शो-रूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। आकर्षक कीमत, नए डिजायन, इंजन और अच्छे फीचर्स के चलते यह टाटा कार ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में सफल रही है। टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड नेटवर्क) ने भी इस तरह की संभावना जताई है कि आने वाले वक्त में टियागो थोड़ी महंगी हो सकती है।

    लॉन्च के पहले महीने में करीब 3000 टियागो बिकी हैं। कुछ जगहों पर टियागो के लिए एक महीने तक की वेटिंग भी चल रही है। इस तरह की खबरें भी सामने आई हैं कि डीलर्स को टियागो की नई कीमतें (प्राइस लिस्ट) भेजी जा चुकी है। इसमें कार के दाम करीब 3000 रूपए तक बढ़ने का पता चला है। हालांकि टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने टियागो की कीमत में बदलाव की बात से इंकार किया है।

    कंपनी के साणंद स्थित प्लांट में हर दिन करीब 100 टियागो बनाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि इसकी वेटिंग को घटाने के लिए कंपनी एक और प्रोडक्शन शिफ्ट शुरू कर सकती है।   

    अप्रैल में लॉन्च हुई टियागो को पांच वेरिएंट, एक्सबी, एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड में उतारा गया है। पेट्रोल इंजन वाली टियागो 3.95 लाख रूपए से शुरू होकर 4.75 लाख रूपए तक जाती है। वहीं डीज़ल वर्जन की कीमत 3.95 से शुरू होकर 5.54 लाख रूपए तक जाती है। टियागो को नैनो और बोल्ट के बीच में रखा गया है।

    टियागो पेट्रोल में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला रेवोट्रॉन इंजन लगा है। यह 85 पीएस की ताकत और 114 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं डीज़ल में 1.1 लीटर का तीन सिलेंडर रेवोटॉर्क इंजन है, जो 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

    फीचर्स के तौर पर इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट और 8-स्पीकर्स वाला हारमन का कनेक्टनेक्सट इंफोटेंमेंट सिस्टम यूएसबी, ऑक्स, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है।

    यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी टाटा की यह नई दमदार कार

    सोर्सः बिजनेस स्टैंडर्ड

    was this article helpful ?

    टाटा टियागो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience