• English
  • Login / Register

माइलेज कंपेरिजन: टाटा टियागो पेट्रोल मैनुअल Vs ऑटोमैटिक

प्रकाशित: मई 29, 2018 04:27 pm । dineshटाटा टियागो 2015-2019

  • 22 Views
  • Write a कमेंट

Tiago Petrol AMT vs MT

टाटा टियागो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। यह वही कार है जिस ने टाटा मोटर्स की पैसेंजर कार सेगमेंट में फिर से अच्छी छवि बनाई है। आकर्षक डिजायन और सेगमेंट फर्स्ट फीचर की बदौलत इसे ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया है। इसकी कीमत 3.35 लाख रूपए से शुरू होती है जो 5.99 लाख रूपए तक जाती है। इसका मुकाबला रेनो क्विड और मारूति ऑल्टो के10 से है।

Tiago Petrol AMT vs MT

टाटा टियागो पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है, जबकि डीज़ल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यहां हमने माइलेज के मोर्चे पर टाटा टियागो के पेट्रोल मैनुअल और एएमटी वर्जन की तुलना की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

  माइलेज का दावा टेस्ट ड्राइव माइलेज (हाईवे) टेस्ट ड्राइव माइलेज (सिटी)
टियागो एमटी 23.84 किमी प्रति लीटर 21.68  किमी प्रति लीटर 15.26 किमी प्रति लीटर
टियागो एएमटी 23.84 किमी प्रति लीटर 22.02  किमी प्रति लीटर 16.04 किमी प्रति लीटर

Tiago Petrol AMT vs MT

टाटा टियागो एमटी और एएमटी के माइलेज का दावा 23.84 किमी प्रति लीटर है। हालांकि हमारे टेस्ट ड्राइव में इस कार का माइलेज थोड़ा कम रहा। हाईवे टेस्ट ड्राइव के दौरान टियागो एमटी का माइलेज 21.68 किमी प्रति लीटर और टियागो एएमटी का माइलेज 22.02 किमी प्रति लीटर रहा। सिटी टेस्ट ड्राइव के दौरान टियागो एमटी का माइलेज 15.26 किमी प्रति लीटर और टियागो एएमटी का माइलेज 16.04 किमी प्रति लीटर रहा।

वेरिएंट और कीमत

मैनुअल एएमटी वेरिएंट
एक्सबी: 3.35 लाख रूपए ---
एक्सई: 3.99 लाख रूपए ---
एक्सई (ओ): 4.21 लाख रूपए ---
एक्सएम: 4.3 लाख रूपए ---
एक्सएम (ओ): 4.53 लाख रूपए ---
एक्सटी: 4.62 लाख रूपए एक्सटीए: 5 लाख रूपए
एक्सटी (ओ): 4.85 लाख रूपए ---
एक्सजेड: 5.19 लाख रूपए एक्सजेडए: 5.59 लाख रूपए

यह भी पढें : इस साल भारत में दस्तक देंगी ये चार हैचबैक कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rajan kumar
Mar 6, 2020, 6:41:35 AM

I have Tiago XZA (Automatic) petrol.I get a mileage of 12 in city which is very less than claimed

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience