• English
  • Login / Register

टाटा टियागो एनआरजी Vs सेलेरियो एक्स Vs फ्रीस्टाइल Vs क्विड क्लाइंबर

प्रकाशित: सितंबर 13, 2018 05:44 pm । dineshटाटा टियागो एनआरजी 2018-2020

  • 48 Views
  • Write a कमेंट

Specification Xomparison

टाटा मोटर्स ने हाल ही में टियागो एनआरजी को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.50 लाख रूपए से शुरू होती है जो 6.32 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह रेग्यूलर टियागो का क्रॉस-हैचबैक वर्जन है। इसका मुकाबला मारूति सेलेरियो एक्स से है। कई मामले में यह रेनो क्विड क्लाइंबर और फोर्ड फ्रीस्टाइल के बेस वेरिएंट को भी टक्कर देती है। यहां हमने कई मोर्चों पर टियागो एनआरजी की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

Tiago NRG

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

पेट्रोल

टियागो एनआरजी क्विड क्लाइंबर फ्रीस्टाइल एम्बिएंट सेलेरियो एक्स जेडएक्सआई (ओ)
5.5 लाख रूपए 4.29 लाख रूपए 5.09 लाख रूपए 5.37 लाख रूपए

डीज़ल

टियागो एनआरजी फोर्ड फ्रीस्टाइल एम्बिएंट
6.32 लाख रूपए 6.09 लाख रूपए

Tata Tiago NRG

कद-काठी

  टियागो एनआरजी सेलेरियो एक्स फोर्ड फ्रीस्टाइल रेनो क्विड क्लाइंबर
लंबाई 3793 एमएम 3715 एमएम 3954 एमएम 3679 एमएम
चौड़ाई 1665 एमएम 1635 एमएम 1737 एमएम 1579 एमएम
ऊंचाई 1587 एमएम 1565 एमएम 1570 एमएम 1513 एमएम
व्हीलबेस 2400 एमएम 2425 एमएम 2490 एमएम 2422 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम 165 एमएम 190 एमएम 180 एमएम

इंजन और परफॉर्मेंस

Maruti CelerioX

पेट्रोल

  टियागो एनआरजी मारूति सेलेरियो एक्स फोर्ड फ्रीस्टाइल रेनो क्विड क्लाइंबर
इंजन क्षमता 1.2 लीटर 1.0 लीटर 1.2 लीटर 1.0 लीटर
पावर 85 पीएस 68 पीएस 96 पीएस 68 पीएस
टॉर्क 114 एनएम 90 एनएम 120 एनएम 91 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल/एएमटी 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल/एएमटी
माइलेज --- 23.1 किमी प्रति लीटर 19 किमी प्रति लीटर 21.7/22.5 किमी प्रति लीटर

Ford Freestyle

डीज़ल

  टियागो एनआरजी फोर्ड फ्रीस्टाइल
इंजन क्षमता 1.05 लीटर 1.5 लीटर
पावर 70 पीएस 100 पीएस
टॉर्क 140 एनएम 215 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज --- 24.4 किमी प्रति लीटर

Renault Kwid Climber

फीचर

  टियागो एनआरजी क्विड क्लाइंबर सेलेरियो एक्स जेडएक्सआई (ओ) फ्रीस्टाइल एम्बिएंट
ड्यूल एयरबैग हां केवल ड्राइवर साइड हां हां
एबीएस हां, (ईबीडी के साथ) नहीं हां हां (ईबीडी के साथ)
रियर पार्किंग सेंसर हां नहीं नहीं हां
फ्रंट फॉग लैंप्स हां हां हां नहीं
अलॉय व्हील नहीं, (स्टील व्हील) नहीं, (स्टील व्हील) हां नहीं (स्टील व्हील)
पावर विंडो हां (सभी) हां (केवल फ्रंट) हां (सभी) हां (केवल फ्रंट)
डे-नाइट आईआरवीएम हां (मैनुअल) नहीं हां (मैनुअल) हां (मैनुअल)
ऑडियो सिस्टम हां (हार्मन का 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम) हां (7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम) हां (बेसिक ऑडियो सिस्टम) नहीं
रियर वाशर/वाइपर हां नहीं हां नहीं
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे हां नहीं हां नहीं

यह भी पढें : टाटा नेक्सन क्रेज़ लॉन्च, कीमत 7.14 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो एनआरजी 2018-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा टियागो एनआरजी 2018-2020

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience