• English
    • Login / Register

    टाटा टियागो हुई लॉन्च, पेट्रोल वर्जन 3.20 लाख और डीज़ल वर्जन 3.94 लाख रूपए से शुरू

    संशोधित: अप्रैल 06, 2016 01:40 pm | arun

    21 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा ने अपनी बहुप्रतिक्षित हैचबैक कार टियागो को लॉन्च कर दिया है। कार के पेट्रोल वर्जन की शुरूआती कीमत 3.20 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 3.94 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। टियागो को दस हजार रूपए देकर बुक कर सकते हैं। टियागो का मुकाबला मुख्य तौर पर शेवरले बीट, मारूति सेलेरियो और हुंडई की ग्रैंड आई-10 से होगा।

    टियागो के वेरिएंट और कीमत

    टियागो टाटा की पहली कार है जो नई पीढ़ी की जेन-नेक्सट इंपैक्ट डिजायन थीम पर तैयार हुई है। इसे नैनो और बोल्ट के बीच में रखा जाएगा। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन लगा है। यह इंजन 84 बीएचपी की ताकत के साथ 115 एनएम का टॉर्क देगा। गियर ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। पेट्रोल वेरिएंट का एआरएई रेटेड माइलेज़ 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर का है। वहीं डीज़ल वर्जन में 1.05 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोटॉर्क इंजन है, जो 69 बीएचपी की ताकत के साथ 140 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन का एआरएई रेटेड माइलेज़ 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर है।

    टियागो के टॉप वेरिएंट एक्सजे़ड में आठ स्पीकर्स के साथ हारमन का म्यूजिक सिस्टम, 14 इंच के अलॉय व्हील्स, फॉगलैंप्स, रियर वाइपर और डिमिस्टर जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे। भविष्य में टियागो को ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी उतारने की योजना है।   

    यह भी पढ़ें : टाटा टियागो का मुकाबला बीट, सेलेरियो और आई-10 से, जानिये कौन, किस पर पड़ेगी भारी

    was this article helpful ?

    टाटा टियागो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience