• English
  • Login / Register

टाटा सिएरा में मिलेगा 4-सीटर और 5-सीटर का ऑप्शन, जानिए इस कार की अन्य खूबियां

प्रकाशित: जनवरी 24, 2023 07:12 pm । सोनूटाटा सिएरा ईवी

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

सिएरा कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया है, इसे इलेक्ट्रिक और आईसई दोनों अवतार में पेश किया जाएगा

Tata Sierra EV

  • सिएरा की लंबाई करीब 4.4 मिलीमीटर होगी जो हैरियर से 200 मिलीमीटर कम है।
  • यह 5-सीटर और 4-सीटर लॉन्ज ऑप्शन में मिलेगी।
  • लॉन्ज वर्जन में कैप्टन सीटें दी जाएंगी जिन्हें रिक्लाइन और आगे-पीछे एडजस्ट किया जा सकेगा।
  • इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, ज्यादा लेग रेस्ट और रियर इंटरटेनमेंट स्क्रीन दी जा सकती है।
  • सिएरा ईवी की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी और आईसीई मॉडल में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

टाटा सिएरा (Tata Sierra) एक बार फिर भारत में वापसी करने जा रही है। कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट वर्जन ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। टाटा मोटर्स ने कहा है कि इस एसयूवी कार का प्रोडक्शन मॉडल ऑटो एक्सपो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही होगा।

Tata Sierra EV

टाटा सिएरा की लंबाई करीब 4.4 मिलीमीटर होगी। इस हिसाब से ये हैरियर से लंबाई में करीब 200 मिलीमीटर छोटी है। यह 5-सीटर और 4-सीटर लॉन्ज वर्जन में मिलेगी। इसके 4 सीटर मॉडल में दो कैप्टन सीटें दी जाएंगी जिन्हें रिक्लाइन के साथ-साथ आगे-पीछे भी खिसका सकेंगे।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक ऑटो एक्सपो 2023 में हुई शोकेस, ऑल-व्हील-ड्राइव जैसी खूबियों से है लैस

पीछे वाली सीटों पर बेहतर एक्सपीरियंस के लिए इसमें एम्बिएंट मूड लाइटिंग, मल्टीपल यूएसबी चार्जर, कप होल्डर और अन्य स्टोरेस स्पेस के साथ सेंटर आर्मरेस्ट, और ज्यादा लेग रेस्ट दिया जा सकता है। इसमें फोल्ड आउट ट्रे, रियर इंटरटेनमेंट स्क्रीन और रियर वायरलेस चार्जर जैसे फीचर को ऑप्शनल एसेसरीज पर पेश किया जा सकता है। 4 सीटर लॉन्ज वर्जन का ऑप्शन इसके टॉप लाइन वेरिएंट में मिल सकता है।

Tata Sierra EV

टाटा मोटर्स ने सिएरा ईवी के स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि हमारा मानना है कि इसमें नेक्सन ईवी मैक्स (40.5केडब्ल्यूएच) से बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिल सकता है।

ऑटो एक्सपो में सिएरा का इलेक्ट्रिक मॉडल शोकेस किया गया था, लेकिन इसके आईसीई वर्जन के डिजाइन में कई कॉस्मेटिक अपडेट नजर आएंगे। इसमें नया 170पीएस 1.5-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

Tata Sierra EV

सिएरा में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर दिए जाएंगे।

आईसीई पावर्ड टाटा सिएरा की प्राइस करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है, जबकि इसके ईवी वर्जन की कीमत करीब 25 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: टाटा सिएरा ईवी: अब तक कितनी बदल चुकी है ये कार, जानिये यहां

was this article helpful ?

टाटा सिएरा ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा सिएरा ईवी

space Image

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience