Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा सफारी स्टोर्म पहले से अधिक पावरफुल इंजन के साथ होगी लाॅन्च

प्रकाशित: नवंबर 23, 2015 02:38 pm । manishटाटा सफारी स्टॉर्म

भारतीय निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी एसयूवी सफारी स्टोर्म को पहले से अधिक पावरफुल इंजन के साथ लाॅन्च करेगी। टाटा सफारी स्टोर्म के अगले महीने लाॅन्च होने की संभावना है लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। आपको बात दें कि इसी साल जून में टाटा सफारी का अपग्रेड वर्जन इण्डियन मार्केट में उतारा था, जबकि इसका वेरिकोर400 डीज़ल इंजन रोड टेस्ट के दौरान कई बार स्पाईड कैमरों में कैद हो चुका है।

अधिक पढ़ें : स्टार फुटबाॅलर लियोनल मैसी बने टाटा मोटर्स के ब्रांड एम्बेसडर

नई टाटा सफारी स्टोर्म में 2.2-लीटर वेरिकोर400 डीज़ल इंजन दिया जाएगा इसके साथ नया 6-स्पीड मेनुअल गियरबाॅक्स भी दिया जाएगा। इस नए इंजन के पावर में करीब 7 बीएचपी पावर के साथ 80 एनएम तक टाॅर्क में बढ़ोतरी की गई है। इन आंकड़ों के अनुसार टाटा सफारी का नया इंजन 154.08 बीएचपी पावर के साथ करीब 400 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा, जबकि इसके वर्तमान माॅडल में 2.2-लीटर वेरिकोर डीज़ल इंजन मौजूद है जो 148बीएचपी पावर के साथ 320एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, कार की वजन में भी 15 किलोग्राम तक वृद्धि की जाएगी।

नई टाटा सफारी स्टार्म में कंपनी की जल्द आने वाली क्राॅसओवर टाटा हेक्सा का इंजन ही इस्तेमाल किया जाएगा, वहीं वेरिकोर400 का बेज़ कार को एक फ्रेश लुक देगा। यह इंजन सफारी के केवल टाॅप वेरिएंट ‘वीएक्स' में ही दिए जाने की संभावना है, वहीं इस माॅडल सीरीज़ को AWD व 2WD काॅन्फिग्रेशन पर उतारा जा सकता है। वैसे तो इस नए अपडेटेड माॅडल की लाॅन्चिंग की कोई खास जानकारी नहीं है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही है कि इसे अगले कुछ महीनों में ही इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा सफारी स्टॉर्म पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत