नई टाटा सफारी प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक देगी टक्कर, जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2023 03:02 pm । सोनूटाटा सफारी

  • 778 Views
  • Write a कमेंट

नई टाटा सफारी की शुरुआती कीमत सबसे कम और टॉप मॉडल की प्राइस सबसे ज्यादा है

टाटा सफारी को हाल ही में फेसलिफ्ट अपडेट मिला है और इसकी शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। नई सफारी पहले से काफी महंगी हो गई है। हमनें प्राइस के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद महिंद्रा एक्सयूवी 700, हुंडई अल्कजार और एमजी हेक्टर प्लस से किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

नोटः सफारी कार केवल डीजल इंजन में आती है, ऐसे में हमनें महिद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्कजार और एमजी हेक्टर प्लस के केवल 7/6 सीटर डीजल वेरिएंट से इसका कंपेरिजन किया है।

डीजल मैनुअल

टाटा सफारी

महिंद्रा एक्सयूवी 700 

हुंडई अल्कजार

एमजी हेक्टर प्लस

स्मार्ट - 16.19 लाख रुपये

 

 

 

स्मार्ट (ओ) - 16.69 लाख रुपये

 

 

 

प्योर - 17.69 लाख रुपये

एएक्स3 - 17.77 लाख रुपये

प्रेस्टीज 7 सीटर - 17.73 लाख रुपये

 

प्योर (ओ) - 18.19 लाख रुपये

एएक्स3 ई - 18.27 लाख रुपये

 

 

प्योर+ - 19.39 लाख रुपये

एएक्स5 - 19.11 लाख रुपये

प्लेटिनम 7 सीटर - 19.64 लाख रुपये

स्मार्ट 7 सीटर - 19.76 लाख रुपये

 

 

प्लेटिनम एडवेंचर 7 सीटर - 20 लाख रुपये

 

प्योर+ एस - 20.39 लाख रुपये/ 20.69 लाख रुपये (डार्क)

 

सिग्नेचर 6 सीटर - 20.13 लाख रुपये

 

एडवेंचर - 20.99 लाख रुपये

एएक्स7 - 21.53 लाख रुपये

 

स्मार्ट प्रो 6 सीटर - 20.80 लाख रुपये

एडवेंचर+ - 22.49 लाख रुपये/ 23.04 लाख रुपये (डार्क) 

 

 

शार्प प्रो 6 सीटर/ 7 सीटर - 22.21 लाख रुपये

एडवेंचर+ ए - 23.49 लाख रुपये 

एएक्स7 एल - 23.48 लाख रुपये

 

 

अकंप्लिश्ड - 23.99 लाख रुपये/ 24.34 लाख रुपये (डार्क)

 

 

 

अकंप्लिश्ड+ - 25.49 लाख रुपये/ 25.84 लाख रुपये (डार्क)

 

 

 

अकंप्लिश्ड + 6 सीटर - 25.59 लाख रुपये/ 25.94 लाख रुपये (डार्क)

 

 

 

अकंप्लिश्ड+ डार्क 6 सीटर - 25.94 लाख रुपये

 

 

 

Tata Safari Facelift

  • 2023 टाटा सफारी की शुरुआती कीमत ऊपर बताई सभी एसयूवी से कम है। बेस मॉडल टाटा सफारी स्मार्ट की प्राइस महिंद्रा एसयूवी 700 एएक्स7 7-सीटर डीजल वेरिएंट से 1.58 लाख रुपये कम है।

  • एमजी हेक्टर प्लस डीजल की शुरुआती प्राइस इस लिस्ट की सभी एसयूवी कार से ज्यादा है। इसकी कीमत टाटा सफारी के बेस मॉडल से 3.37 लाख रुपये ज्यादा है।

Updated Hyundai Alcazar

  • टॉप मॉडल्स की बात करें तो हुंडई अल्कजार का फुल फीचर लोडेड वेरिएंट ज्यादा बजट फ्रेंडली चॉइस है। सफारी टॉप मॉडल के मुकाबले अल्कजार का टॉप वेरिएंट 5.66 लाख रुपये सस्ता है।

  • महिंद्रा एक्सयूवी 700 का टॉप मॉडल सफारी से करीब 2.5 लाख रुपये ज्यादा सस्ता है।

  • टाटा सफारी गाड़ी में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। एमजी हेक्टर प्लस में भी यही इंजन दिया गया है और इसका पावर आउटपुट भी यही है।

  • महिन्द्रा एक्सयूवी700 में सबसे ज्यादा पावरफुल 2.2-लीटर डीजल इंजन (185पीएस/450एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

  • हुंडई अल्कजार में सबसे कम पावरफुल 1.5-लीटर डीजल इंजन (116पीएस/250एनएम) मिलता है। अल्कजार के मैनुअल वेरिएंट में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Tata Safari Facelift Interior

  • यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि टाटा सफारी इस लिस्ट में सबसे फीचर लोडेड कार है, जिसमें वेंटिलेटेड सेकंड रो सीट (6 सीटर), 7 एयरबैग, और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं।

डीजल ऑटोमेटिक

टाटा सफारी

महिंद्रा एक्सयूवी 700

हुंडई अल्कजार

 

 

प्रेस्टीज (ओ) 7 सीटर - 19.20 लाख रुपये

प्योर+ - 20.69 लाख रुपये

एएक्स5 - 20.92 लाख रुपये

प्लेटिनम (ओ) 6 सीटर/ 7 सीटर - 20.76 

 

 

सिग्नेचर (ओ) 6 सीटर/ 7 सीटर - 20.88 लाख रुपये

प्योर+ एस - 21.79 लाख रुपये/ 22.09 लाख रुपये (डार्क)

 

सिग्नेचर (ओ) एडवेंचर 7 सीटर - 21.24 लाख रुपये

एडवेंचर+ - 23.89 लाख रुपये/ 24.44 लाख रुपये (डार्क)

एएक्स7 - 23.31 लाख रुपये

 

एडवेंचर+ ए - 24.89 लाख रुपये

एएक्स7 एडब्ल्यूडी - 24.78 लाख रुपये

 

अकंप्लिश्ड - 25.39 लाख रुपये/ 25.74 लाख रुपये (डार्क)

एएक्स7 एल - 25.26 लाख रुपये

 

अकंप्लिश्ड+ - 26.89 लाख रुपये/ 27.24 लाख रुपये (डार्क)

एएक्स7 एल एडब्ल्यूडी - 26.57 लाख रुपये

 

अकंप्लिश्ड+ 6 सीटर - 26.99 लाख रुपये/ 27.34 लाख रुपये (डार्क)

 

 

  • डीजल ऑटोमेटिक की बात करें तो यहां हुंडई अल्कजार सबसे सस्ती साबित होती है, जिसकी शुरुआती कीमत सबसे कम 19.20 लाख रुपये है। यह इस लिस्ट की बाकी दोनों एसयूवी कार से 1.72 लाख रुपये तक सस्ती है। टाटा सफारी कार का टॉप मॉडल हुंडई अल्कजार डीजल ऑटोमेटिक से 6.1 लाख रुपये महंगा है।

  • महिंद्रा एक्सयूवी700 डीजल ऑटोमेटिक की शुरुआती प्राइस लिस्ट में सबसे ज्यादा 20.92 लाख रुपये है, जो कि एंट्री-लेवल टाटा सफारी डीजल ऑटोमेटिक से 23,000 रुपये ज्यादा महंगी है।
  • टाटा सफारी का टॉप मॉडल 27.34 लाख रुपये के साथ इस लिस्ट की सबसे महंगी एसयूवी कार है। टाटा सफारी अंकप्लिश्ड प्लस डार्क 6 सीटर वेरिएंट के लिए आपको महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7एल टॉप मॉडल के मुकाबले 77,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।
  • इन तीनों एसयूवी कार में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
  • यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि एमजी ने हेक्टर प्लस डीजल के साथ ऑटामेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया है।

अगर आप टाटा सफारी का छोटा वर्जन लेने का प्लान बना रहे हैं तो हमने टाटा हैरियर का मुकाबले में मौजूद कारों से प्राइस कंपेरिजन भी किया है।

यह भी देखेंः टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस
 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा सफारी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience