असल में कितना माइलेज देती है टाटा पंच एसयूवी, जानिए यहां
- 488 Views
- Write a कमेंट
अक्टूबर 2021 में टाटा ने पंच माइक्रो एसयूवी को उतारा था जिसकी प्राइस 5.48 लाख से 9.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यह माइक्रो एसयूवी कार केवल 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में मिलती है।
हमने टाटा पंच एमटी के असल माइलेज का पता लगाने के लिए इसे चलाकर देखा है। हमारे टेस्ट में क्या रहा इसका रिजल्ट, जानेंगे यहांः
इंजन |
1.2-लीटर पेट्रोल |
पावर |
86पीएस |
टॉर्क |
113एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
एआरएआई माइलेज |
18.97 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
13.86किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाईवे) |
17.08किलोमीटर प्रति लीटर |
टाटा की इस माइक्रो एसयूवी कार ने हमारे टेस्ट में सिटी और हाईवे दोनों जगह कंपनी के बताए आंकड़ों से कम माइलेज दिया। सिटी और हाईवे दोनों जगह इसने कंपनी के बताए आंकड़ों क्रमशः 5 किलोमीटर प्रति लीटर और 2 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया।
माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः-
सिटी:हाईवे (50:50) |
सिटी:हाईवे (25:75) |
सिटी:हाईवे (75:25) |
15.3 किलोमीटर प्रति लीटर |
16.14 किलोमीटर प्रति लीटर |
14.54 किलोमीटर प्रति लीटर |
पंच एमटी को अगर आप हाईवे पर ज्यादा चलाते हैं तो इससे 16 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा माइलेज की उम्मीद की जा सकती है। वहीं अगर सिटी और हाईवे दोनों जगह ये कार बराबर चलती है तो माइलेज करीब एक किलोमीटर प्रति लीटर तक घट सकता है। यदि आपकी ड्राइविंग सिटी में ज्यादा है तो इससे औसत 14-15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : टाटा पंच पर किस शहर में चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर तरीके, सड़क की कंडिशन और कार की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। अगर आपके पास टाटा पंच एमटी है तो हमें कमेंट में बताए आपकी कार कितना माइलेज देती है।
यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस