• English
  • Login / Register

टाटा पंच ईवी डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरूः फुल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की देगी रेंज, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 12, 2024 01:07 pm । सोनूटाटा पंच ईवी

  • 4.4K Views
  • Write a कमेंट

टाटा पंच ईवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है

Tata Punch EV Reaches Dealerships

  • आगे की तरफ इसमें नेक्सन ईवी की तरह बोनट तक फैली एलईडी डीआरएल, वर्टिकल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें और बड़ा फ्रंट बंपर दिया गया है।

  • केबिन में ड्यूल-टोन थीम, इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, और टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है।

  • इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।

टाटा पंच ईवी से ऑफिशियली तौर पर पर्दा उठ चुका है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अब टाटा ने इस इलेक्ट्रिक कार को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। टाटा पंच इलेक्ट्रिक में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे यहांः

मॉडर्न डिजाइन

Tata Punch EV

पंच ईवी को रेगुलर आईसीई पावर्ड टाटा पंच पर तैयार किया गया है लेकिन इसका डिजाइन इससे काफी अलग है। पंच इलेक्ट्रिक का डिजाइन नेक्सन ईवी से इंस्पायर्ड है, जिसमें बोनट की चौड़ाई तक फैली एलईडी डीआरएल, वर्टिकल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, और एयरोडायनामिक अलॉय व्हील शामिल है। इसका पीछे का डिजाइन पंच पेट्रोल जैसा है और यहां इसमें चंकी बंपर, स्किड प्लेट और टेल लाइट मिलती है।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी के इंटीरियर से उठा पर्दाः ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले और अपडेट सेंटर कंसोल के साथ आएगी ये इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी लॉन्च

पंच ईवी के केबिन में नेक्सन ईवी से मिलते-जुलते एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके केबिन में इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ नया टू-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील, टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और ड्यूल-टोन थीम दी गई है।

फीचर

Tata Punch EV Steering Wheel

हाल ही में जारी हुए टीजर और डीलरशिप पर दिखी टाटा पंच ईवी की फोटो के अनुसार इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), टच बेस्ड पैनल के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसमें टाटा का आर्केड.ईवी फीचर भी मिलेगा, जिससे पैसेंजर इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर टीवी शो और मूवी देख सकेंगे।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

पावरट्रेन

Tata Punch EV

पंच ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा, हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंपनी ने अभी तक साझा नहीं की है। यह टाटा के नए एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी और इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। यह कई चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट करेगी, जिसमें डीसी फास्ट चार्जिंग भी शामिल होगा।

प्राइस और कंपेरिजन

Tata Punch EV

टाटा पंच ईवी की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। इसे टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा पंच ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience