• English
  • Login / Register

टाटा पंच सीएनजी vs हुंडई एक्सटर सीएनजी - स्पेसिफिकेशन व प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: अगस्त 07, 2023 12:31 pm । स्तुतिटाटा पंच

  • 179 Views
  • Write a कमेंट

एक्सटर सीएनजी एक फीचर लोडेड कार है, जबकि पंच कार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और इस गाड़ी की बूट डिज़ाइन भी काफी आकर्षित करने वाली है। 

Tata Punch CNG Vs Hyundai Exter CNG

टाटा पंच सीएनजी भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान शोकेस किया गया था। यह कंपनी का भारत में चौथा सीएनजी मॉडल है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई एक्सटर से है, जिसके साथ भी सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। यदि आप इन दोनों सीएनजी एसयूवी कारों में से किसी एक को चुनने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में यहां इनका प्राइस और स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन देख सकते हैं :-    

कीमत 

टाटा पंच सीएनजी 

हुंडई एक्सटर सीएनजी 

प्योर सीएनजी - 7.10 लाख रुपए 

 

एडवेंचर सीएनजी - 7.85  लाख रुपए 

 

एडवेंचर रिदम सीएनजी - 8.20  लाख रुपए 

एस सीएनजी - 8.24 लाख रुपए 

अकंम्पलिश्ड सीएनजी - 8.85  लाख रुपए 

एसएक्स सीएनजी - 8.97 लाख रुपए 

अकंम्पलिश्ड डैज़ल एस सीएनजी -  9.68 लाख रुपए 

 

टाटा पंच में सीएनजी का ऑप्शन बेस वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। एक्सटर सीएनजी के मिड वेरिएंट के मुकाबले पंच सीएनजी का बेस वेरिएंट एक लाख रुपए ज्यादा सस्ता है। एक्सटर में सीएनजी का ऑप्शन केवल दो वेरिएंट्स के साथ मिलता है। पंच का टॉप सीएनजी वेरिएंट एक्सटर के मुकाबले 70,000 रुपए ज्यादा महंगा है। 

Tata Punch CNG

इंजन स्पेसिफिकेशन 

स्पेसिफिकेशन 

पंच सीएनजी  

एक्सटर सीएनजी 

इंजन 

1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल सीएनजी 

1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल-सीएनजी  

पावर 

73.5 पीएस 

69 पीएस 

टॉर्क 

103 एनएम 

95.2 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

5-स्पीड एमटी 

माइलेज 

-

27.1 किलोमीटर/किलोग्राम 

एक्सटर सीएनजी के मुकाबले पंच सीएनजी में लगा इंजन ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों ही कारों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। टाटा ने पंच सीएनजी के माइलेज आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि पंच सीएनजी मॉडल 25 किलोमीटर/किलोग्राम के आसपास की माइलेज देने में सक्षम हो सकता है। हुंडई का दावा है कि एक्सटर के सीएनजी वेरिएंट्स 27.1 किलोमीटर/किलोग्राम की माइलेज देते हैं। 

Hyundai Exter SX CNG

बूट स्पेस 

Tata Punch CNG

पंच सीएनजी में टाटा की ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके चलते इसमें अब 210 लीटर की बूट स्पेस मिल पाती है। एक्सटर सीएनजी के बूट स्पेस के सही आंकड़े फिलहाल सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसमें पतले लैपटॉप बैग्स और हैंडबैग्स आसानी से रखे जा सकेंगे।   

फीचर्स

Hyundai Exter Dashboard

कॉमन फीचर्स 

पंच 

एक्सटर

  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

  • एलईडी डीआरएल

  • इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • ऑटोमेटिक हेडलैंप

  • 16-इंच के अलॉय व्हील

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • फ्रंट आर्मरेस्ट

  • 15-इंच के स्टील व्हील्स

  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • ऑटो एसी

पंच और एक्सटर सीएनजी फीचर लोडेड कारें हैं। इन दोनों कारों में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स कॉमन मिलते हैं। चूंकि टाटा पंच में सीएनजी का ऑप्शन टॉप वेरिएंट के साथ मिलता है, ऐसे में इसमें एक्सटर के मुकाबले पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटो हेडलैंप्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, एक्सटर सीएनजी के मिड वेरिएंट में क्लाइमेट कंट्रोल और बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं।   

सेफ्टी फीचर्स 

Tata Punch CNG voice-enabled single-pane sunroof

कॉमन फीचर्स 

पंच 

एक्सटर 

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स 

  • छह एयरबैग

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • रियर डिफॉगर

एक्सटर में पंच के मुकाबले कई दमदार सेफ्टी फीचर्स मिल पाते हैं जिनमें छह एयरबैग्स, टीपीएमएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट शामिल हैं। पंच माइक्रो एसयूवी को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है।  

Hyundai Exter Front

एक्सटर एसयूवी में कई दमदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और यह गाड़ी अच्छी माइलेज भी देती है। जबकि, पंच एसयूवी का टॉप वेरिएंट ज्यादा फीचर लोडेड है और इसमें अच्छी बूट स्पेस भी मिलती है। इस गाड़ी के साथ चुनने के लिए कई सारे वेरिएंट की चॉइस भी मिलती है। एक बार जब हम इन दोनों एसयूवी का रोड टेस्ट करेंगे तब हमें बेहतर अंदाजा लग पाएगा कि यह गाड़ियां ऑन-रोड कैसा परफॉर्म करती हैं। 

यह भी पढ़ें : ये हैं जुलाई 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें

was this article helpful ?

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
dr ak dasgupta
Aug 5, 2023, 7:27:25 PM

Much needs to explore as of know it's ambiguous

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience