• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ने पार किया 2000 बिक्री का आंकड़ा

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2020 01:36 pm । सोनूटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट

  • टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की नवंबर 2020 तक कुल 2200 यूनिट बिक गई।
  • यह इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी प्राइस 13.99 लाख से 16.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • इसमें 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।
  • कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज में यह कार 300 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है।

टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में नेक्सन इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था, यह देश की अब तक की लंबी रेंज वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी के अनुसार इस कार ने महज 10 महीनों में 2000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 

टाटा मोटर्स के अनुसार नवंबर 2020 तक नेक्सन की 2200 यूनिट बिक गई। पिछले तीन महीने (सितंबर से नवंबर के बीच) में इसे 1000 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिले हैं, जबकि अन्य यूनिट इससे पहले बिक चुकी थी।

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक तीन वेरिएंटः एक्सएम, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस एलयूएक्स में उपलब्ध है। नेक्सन ईवी को फेसलिफ्ट नेक्सन पर तैयार किया गया है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है। इसका पावर आउटपुट 129पीएस/245एनएम है। कंपनी के अनुसार इसकी बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर से 80 फीसदी चार्ज होने में महज एक घंटा का समय लगता है। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज में यह कार 312 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इसमें दो ड्राइविंग मोडः ड्राइव और स्पोर्ट दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन ईवी एक सब फोर मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के नीचे पोजिशन किया गया है। इन तीनों की प्राइस कुछ इस प्रकार हैः-

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक

एमजी जेडएस ईवी

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

13.99 लाख से 16.25 लाख रुपये

20.88 लाख से 23.58 लाख रुपये

23.75 लाख से 23.94 लाख रुपये

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक अभी देश की लंबी रेंज वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी कुछ चुनिंदा शहरों में नेक्सन ईवी को सब्सक्रिप्शन बेसिस पर भी दे रही है। 2021 में इसके कंपेरिजन में महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक की एंट्री होगी।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience