टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस में हुआ इज़ाफा, 25000 रुपये तक बढ़े दाम
प्रकाशित: मार्च 17, 2022 03:06 pm । स्तुति । टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
-
नेक्सन इलेक्ट्रिक के सभी वेरिएंट की प्राइस में एक बराबर इज़ाफा हुआ है।
-
नेक्सन ईवी की प्राइस अब 14.54 लाख रुपये से शुरू होकर 17.15 लाख रुपये तक जाती है।
-
इसमें 30.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 129 पीएस पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
-
इस इलेक्ट्रिक कार को नया अपडेट जल्द मिलने वाला है। इसमें बड़ा बैटरी पैक और मोटर दी जा सकती है जिसके चलते इसकी रेंज बढ़ जाएगी।
टाटा ने नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस में इज़ाफा किया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के सभी वेरिएंट की कीमतें 25,000 रुपये बढ़ गई है।
यहां देखें इसकी नई कीमतें :-
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
एक्सएम |
14.29 लाख रुपये |
14.54 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
एक्सजेड+ |
15.7 लाख रुपये |
15.95 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
डार्क एक्सजेड+ |
16.7 लाख रुपये |
16.95 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
एक्सजेड+ लक्स |
16.04 लाख रुपये |
16.29 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
डार्क एक्सजेड+ लक्स |
16.9 लाख रुपये |
17.15 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
इस इलेक्ट्रिक सब-4 मीटर एसयूवी के सभी वेरिएंट की प्राइस में 25,000 रुपये का इजाफा हुआ है। नेक्सन ईवी के डार्क वेरिएंट की प्राइस भी बढ़ गई है।
इसके अलावा इस कार में और भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। टाटा ने नेक्सन ईवी में 30.2 किलोवाट बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी है जिसका पावर आउटपुट 129 पीएस और 245 एनएम है। एआरएआई के अनुसार यह गाड़ी फुल चार्ज में 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। कंपनी इस ईवी को अपडेट करने पर भी काम कर रही है, इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील और रियर डिस्क ब्रेक्स के साथ भी देखा जा चुका है। अनुमान है कि अपडेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में बड़ा बैटरी पैक और ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है जिसके चलते इसकी रेंज बढ़ सकती है।
अपडेट नेक्सन ईवी की कीमत मौजूदा मॉडल (नई कीमत) से ज्यादा रखी जा सकती है। टाटा की इस इलेक्ट्रिक सब-4 मीटर एसयूवी कार का मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक और एमजी की 15 लाख रुपये से कम प्राइस में आने वाली कार से होगा। यह एमजी ज़ेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से काफी अफोर्डेबल ऑप्शन है।
यह भी देखें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful