2023 टाटा नेक्सन ईवी के बेस क्रिएटिव वेरिएंट में क्या मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 15, 2023 12:43 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन ईवी

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट में छोटा बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी सर्टिफाइड रेंज 325 किलोमीटर बताई गई है

Tata Nexon EV facelift

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 14.74 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इस गाड़ी के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई नए अपडेट दिए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। नेक्सन ईवी की रेंज भी अब पहले से बेहतर हो गई है।

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में दो बैटरी पैक्स: 30 केडब्ल्यूएच और 40.5 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, जिनकी रेंज क्रमशः 325 किलोमीटर और 465 किलोमीटर है। यह गाड़ी तीन वेरिएंट क्रिएटिव, फियरलैस और एम्पावर्ड में उपलब्ध है।

यदि आप इसका बेस वेरिएंट क्रिएटिव लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां तस्वीरों के जरिये जानिए क्या कुछ मिलता है इसमें खास:

Tata Nexon EV facelift front

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट का लुक टॉप वेरिएंट से काफी हद तक मिलता जुलता है। फ्रंट पर इसमें रेगुलर एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल्स दी गई हैं, जबकि इसके टॉप वेरिएंट में कनेक्टेड डीआरएल और प्रोजेक्टर एलईडी लाइट मिलती है। इस वेरिएंट में वेलकम लाइट फंक्शन, फ्रंट फॉग लैंप्स और चार्जिंग स्टेटस एलिमेंट्स का अभाव है।

Tata Nexon EV facelift front

इसकी साइड प्रोफाइल टॉप वेरिएंट (व्हील्स समेत) से एकदम मिलती जुलती है। साइड पर इसमें 16-इंच स्टील व्हील्स लगे हुए हैं, लेकिन इसके कवर पर अलॉय व्हील्स जैसी ही डिज़ाइन मिलती है।

Tata Nexon EV facelift rear

वेलकम लाइट फंक्शन को छोड़कर इसकी रियर प्रोफाइल में टॉप वेरिएंट एम्पावर्ड के मुकाबले कोई दूसरे बदलाव नज़र नहीं आते हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललैंप के साथ बूटलिड पर नई 'नेक्सन.ईवी' बैजिंग दी गई है।

Tata Nexon EV facelift

इस गाड़ी के साथ चार कलर ऑप्शंस: डेटोना ग्रे, क्रिएटिव ओशियन, प्रिस्टाइन व्हाइट और फ्लेम रेड मिलते हैं।

Tata Nexon EV facelift cabin

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के क्रिएटिव+ वेरिएंट में केबिन के अंदर ड्यूल टोन ब्लैक और व्हाइट कलर थीम अपनाई गई है। इसमें टाटा का नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिस पर बैकलिट डिस्प्ले के साथ इल्युमिनेटेड टाटा लोगो स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और 7-इंच डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के बेस से ऊपर वाले वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन ईवी Vs महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी Vs एमजी जेडएस ईवी: प्राइस कंपेरिजन

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएसपी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नेक्सन ईवी क्रिएटिव वेरिएंट में 30 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलता है, जिसकी ड्राइविंग रेंज 325 किलोमीटर बताई गई है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी बैटरी को फ़ास्ट चार्जर के जरिए 10 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 56 मिनट लगते हैं, जबकि 7.2 किलोवाट एसी चार्जर के जरिए इसकी बैटरी 4.3 घंटों में फुल चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन ईवी के बैकलिट स्टीयरिंग व्हील में एयरबैग कैसे किया गया है फिट, जानिए यहां

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience