• English
  • Login / Register

2023 टाटा नेक्सन ईवी के बैकलिट स्टीयरिंग व्हील में एयरबैग कैसे किया गया है फिट, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 11, 2023 06:27 pm । सोनूटाटा नेक्सन ईवी

  • 465 Views
  • Write a कमेंट

नई नेक्सन इलेक्ट्रिक में स्टीयरिंग व्हील के बैकलिट सेंटर पेड पर ग्लास फिनिश दी गई है जो वास्तव में एक हाई-क्वालिटी प्लास्टिक है

Tata Nexon EV Facelift

टाटा ने हाल ही में नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया है। इन दोनों कारों को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों एसयूवी को काफी सारे डिजाइन अपडेट दिए गए हैं, साथ ही इनमें नई टेक्नोलॉजी और कुछ अतिरिक्त स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हुए हैं। नई नेक्सन में आगे और पीछे की तरफ नई एलईडी लाइटिंग सेटअप, केबिन में बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम और नया 2-स्पोक स्टयीरिंग व्हील भी दिया गया है जिसके बीच में इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो मिलता है।

यह स्टीयरिंग व्हील देखने में काफी मॉडर्न और स्टाइलिश है, लेकिन कुछ लोग इसके बैकलिट सेंटर पेड को ग्लास समझ रहे हैं और उन्हें चिंता है कि ड्राइवर एयरबैग खुलते समय अगर इसके टुकड़े हो गए तो अंदर बैठे लोगों को चोटें आ सकती है। टाटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर आनंद कुलकर्णी ने इस पर खुलकर बात की है और लोगों की चिंता को दूर किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

ग्लास-फिनिश प्लास्टिक

जैसा कि वीडियो में टाटा मोटर्स के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर आनंद कुलकर्णी ने बताया नेक्सन ईवी के 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील का बैकलिट सेंटर पेड हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना है और यह कोई ग्लास नहीं है। उनके अनुसार पेड के नीचे एक सीम होती है जिससे एयरबैग खुलते हैं। सीम के अलावा स्टीयरिंग पेड के बाकी एरिया में इस चीज का अच्छे से ध्यान रखा गया है कि एयरबैग खुलने के दौरान इसके टुकड़े ना हो।

Tata Nexon EV 2023

इस स्टीयरिंग व्हील पेड के लिए सही प्लास्टिक मैटेरियल का चयन किया गया है और इस पर टाटा के अलावा रेगुलर्टी एजेंसियों द्वारा कई टेस्ट किए गए हैं और यह सुनिश्चित किया गया है कि इसका जो मकसद है यह उस पर खरा उतरता है।

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी 2023 में दिए व्हीकल टू लोड फीचर के बारे में जानिए यहां

अन्य सेफ्टी फीचर

Tata Nexon EV 2023

नई नेक्सन इलेक्ट्रिक में पैसेंजर सुरक्षा के लिए छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, रोलओवर मिटिगेशन, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

अगर आप 2023 नेक्सन ईवी के अपडेटेड पावरट्रेन और नए फीचर के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

संभावित कीमत और कंपेरिजन

2023 टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। टाटा इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से रहेगा। इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में भी चुना जा सकता है।

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience