• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन ईवी 2023 में दिए व्हीकल टू लोड फीचर के बारे में जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 22, 2023 01:32 pm | भानु | टाटा नेक्सन ईवी

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon EV facelift

  • 30 केडब्ल्यूएच और 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के ऑप्शन दिए गए हैं नई टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में 
  • बैटरी पैक में किया गया है सुधार जिससे अब मिलेगी ज्यादा रेंज,फास्ट चार्जिंग और नए फंक्शंस
  • एम्पावर्ड,क्रि​एटिव और फीयरलेस नाम के तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है इसे 
  • 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में 
  • 15 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है इसकी कीमत 

टाटा नेक्सन ईवी  फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया गया है जिसका केवल डिजाइन और केबिन ही अपडेट नहीं हुआ है बल्कि ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने के लिए बैटरी पैक में भी सुधार किया गया है। इसमें व्हीकल 2 लोड और व्हीकल 2 व्हीकल फंक्शंस भी दिए गए हैं। ये फंक्शंस कैसे करते हैं काम देखिए नीचे दिए गए वीडियो में:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

नेक्सन ईवी पावर्ड कैफे

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कॉफी मशीन को नेक्सन ईवी के चार्जिंग पोर्ट से कनेक्ट किया गया है जो अब इसे पावर दे रही है। इसे व्हीकल टू लोड (वी2एल) फीचर नाम दिया गया है जिससे इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी से आप अपनी जरूरत के लिए पावर का इस्तेमाल कर सकते हैं और आसान भाषा में कहें तो इससे एक्सटर्नल डिवाइसेज को पावर दी जा सकती है। 

जैसे ही आप किसी भी अप्लायंस को नई टाटा नेक्सन ईवी के सॉकेट में प्लग इन करेंगे तो वो डायरेक्ट करंट (डीसी) से अल्टर्नेटिंग करंट (एसी) में तब्दील हो जाएगा जिससे किसी भी अप्लायंस को पावर दी जा सकती है। इसके अलावा 2023 टाटा नेक्सन में 'व्हीकल-टू-व्हीकल' (वी2वी) का फीचर भी दिया गया है जिससे नेक्सन ईवी से ही आप किसी दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज कर सकते हैं। 

अब रेंज भी मिलेगी बेहतर

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में दो तरह के बैटरी पैक: 325 किलोमीटर तक की रेंज देने वाले 30 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और इससे बड़े 465 किलोमीटर तक की रेंज देने वाले 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। इसके 30 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का पावर और टॉर्क आउटपुट 129 पीएस और 215 एनएम है। वहीं 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमश: 145 पीएस और 215 एनएम है। इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की इस शोकेसिंग स्टोरी पर करें क्लिक। 

संभावित कीमत और मुकाबला

Tata Nexon EV facelift

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार के फेसलिफ्ट मॉडल को 14 सितंबर के दिन रेगुलर नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। इस सब कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार की कीमत 15 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है। टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार का कंपेरिजन पहले की तरह महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से रहेगा। इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience