2023 टाटा नेक्सन ईवी Vs महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी Vs एमजी जेडएस ईवी: प्राइस कंपेरिजन
प् रकाशित: सितंबर 14, 2023 06:38 pm । सोनू । टाटा नेक्सन ईवी
- 758 Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन ईवी की शुरुआती प्राइस महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी और एमजी जेडएस ईवी से कम है
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे अपडेट डिजाइन और नए फीचर के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू होगी। यह तीन वेरिएंट्सः क्रिएटिव, फियरलेस और एंपावर्ड में उपलब्ध है।
नई नेक्सन ईवी का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है। वहीं इसे एमजी जेडएस ईवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकता है। यहां हमनें प्राइस के मोर्चे पर तीनों कारों का कंपेरिजन किया है जिसके बारे में जानेंगे आगेः
प्राइस
2023 टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट |
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी |
एमजी जेडएस ईवी |
मीडियम रेंज |
|
|
क्रिएटिव प्लस - 14.74 लाख रुपये |
|
|
फियरलेस - 16.19 लाख रुपये |
ईसी स्टैंडर्ड - 15.99 लाख रुपये |
|
फियरलेस प्लस - 16.69 लाख रुपये |
ईसी फास्ट - 16.49 लाख रुपये |
|
फियरलेस प्लस एस - 17.19 लाख रुपये |
|
|
एंपावर्ड - 17.84 लाख रुपये |
|
|
लॉन्ग रेंज |
|
|
फियरलेस - 18.19 लाख रुपये |
|
|
फियरलेस प्लस - 18.69 लाख रुपये |
|
|
फियरलेस प्लस एस - 19.19 लाख रुपये |
ईएल (लॉन्ग रेंज) स्टैंडर्ड फास्ट - 19.19 लाख रुपये |
|
एंपावर्ड प्लस - 19.94 लाख रुपये |
|
|
|
|
एक्साइट - 23.38 लाख रुपये |
- नई टाटा नेक्सन ईवी की शुरुआती प्राइस मुकाबले में मौजूद कारों से कम रखी गई है। इसकी कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू होती है जो महिन्द्रा एक्सयूवी400 ईवी से 1.25 लाख रुपये कम है।
- नेक्सन ईवी का लॉन्ग-रेंज वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी के लॉन्ग-रेंज वर्जन से एक लाख रुपये सस्ता है। नेक्सन ईवी टॉप मॉडल की प्राइस 19.94 लाख रुपये है और इस मामले में एक्सयूवी400 का टॉप मॉडल टाटा ईवी से 75,000 रुपये सस्ता है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी का अब तक कैसा रहा सफर और क्या कुछ मिले इसे अपडेट्स, जानिए यहां
- टाटा नेक्सन ईवी में दो बैटरी पैकः 30केडब्ल्यूएच (129पीएस/215एनएम) और 40.5केडब्ल्यूएच (144पीएस/215एनएम) का ऑप्शन दिया गया है, जिनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 325 किलोमीटर और 465 किलोमीटर है। वहीं एक्सयूवी400 ईवी में भी दो बैटरी पैक ऑप्शनः 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच (150पीएस/310एनएम दोनों) मिलते है। जिनकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है।
- एमजी जेडएस ईवी सबसे महंगी और सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत 23.38 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें सबसे बड़ा 50.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 461 किलोमीटर है जो नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज वेरिएंट से महज 4 किलोमीटर कम है। हालांकि जेडएस ईवी इनमें सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है, जिसका पावर आउटपुट 177पीएस और 280एनएम है।
- नेक्सन ईवी में बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर मिलते हैं। नई नेक्सन ईवी इस कंपेरिजन में एकमात्र इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसमें व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) और व्हीकल-टू-व्हीकल (वी2वी) फंक्शन मिलता है।
- एक्सयूवी400 ईवी में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, सिंगल-पैन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं।
- जेडएस ईवी में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ (इस कंपेरिजन में केवल एकमात्र ईवी), और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
- तीनों में केवल नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट और जेडएस ईवी में ही छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इन दोनों में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और हिल असिस्ट फंक्शन भी मिलता है। टाटा ईवी में ब्लाइंड-स्पोट मॉनिटरिंग भी दिया गया है।
- यहां जेडएस ईवी एकमात्र कार है जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, डिपार्चर वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्ट, ब्लाइंड स्पोट डिटेक्शन सिस्टम, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
- एक्सयूवी400 ईवी में पैसेंजर सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन ईवी के बैकलिट स्टीयरिंग व्हील में एयरबैग कैसे किया गया है फिट, जानिए यहां
- फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी को हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से भी अफोर्डेबल ऑप्शन के रूप में चुना जा सकता है जिसकी कीमत 23.84 लाख रुपये है। कोना इलेक्ट्रिक में 39.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 452 किलोमीटर है।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ईवी ऑन रोड प्राइस