टाटा नेक्सन एक्सएमए लॉन्च, कीमत 7.5 लाख रूपए
प्रकाशित: जुलाई 17, 2018 06:32 pm । dhruv attri । टाटा नेक्सन 2017-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
टाटा ने नेक्सन एसयूवी का नया एएमटी वेरिएंट एक्सएमए लॉन्च किया है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.5 लाख रूपए और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 8.53 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह टाटा नेक्सन का सबसे अफॉर्डेबल एएमटी वेरिएंट है। नेक्सन रेंज में इसे बेस वेरिएंट एक्सई के ऊपर पोजिशन किया गया है।
नेक्सन एक्सएमए को रेग्यूलर एक्सएम वेरिएंट पर तैयार किया गया है। एक्सएमए पेट्रोल रेग्यूलर वर्जन से 59,000 रूपए और डीज़ल वर्जन 70,000 रूपए महंगा है। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा से है।
नए एएमटी वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने नेक्सन में नए ड्यूल-टोन आइवरी व्हाइट रूफ का विकल्प भी शामिल किया है। टाटा नेक्सन देश की पहली एएमटी कार है जिसके पेट्रोल और डीज़ल दोनों वर्जन में ईको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।
यह भी पढें : मारूति विटारा ब्रेज़ा Vs होंडा डब्ल्यूआर-वी Vs टाटा नेक्सन