Login or Register for best CarDekho experience
Login

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए टाटा मोटर्स, मारूति सुजुकी और महिन्द्रा ने मिलाया हाथ

प्रकाशित: दिसंबर 23, 2015 03:17 pm । sumit

इलेक्ट्रिक व हाईब्रिड वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए देश की तीन दिग्गज कंपनियों टाटा मोटर्स, मारूति सुजुकी और महिन्द्रा ने हाथ मिलाया है। अब यह तीनों कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक व हाईब्रिड वाहनों को बढ़ावा देने के लिए टेक्नोलॉजी और कंपोनेंट तैयार करने के लिए निवेश करेंगी। यह कदम देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण को बड़ा प्रोत्साहन देगा।

यह भी पढ़ें: हुंडई ने जारी किए इलेक्ट्रिक कार आयनिक के स्कैच, जल्द होगी लॉन्च

यह पहल ऐसे वक्त में हुई है जब सरकार की ओर से भी वाहनों में इस ग्रीन टेकनोलॉजी को बढ़ावा देने के प्रयासों में सहयोगी किया जा रहा है। अप्रैल, 2015 में केंद्र सरकार ने फेम (फास्टर एडॉप्शन एंड मैनुफैक्चरिंग ऑफ हाईब्रिड व्हीकल एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल) स्कीम लॉन्च की थी। इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए कार कंपनियों और ग्राहकों को सब्सिडी दिए जाने का प्रस्ताव है । हाल ही में हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के बैनर तले ‘फेम इंडिया ईको ड्राइव' का आयोजन भी किया गया था, जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

Mahindra Reva

इस संबंध में महिन्द्रा रेवा के प्रमुख अरविंद मैथ्यू का कहना है कि ‘हम ऐसे कंपोनेंट्स बना रहे हैं जो मानकों के मुताबिक भी होंगे और इनकी लागत भी कम होगी।' उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले कुछ महीनों मे वेरिटो सेडान और मिनी ट्रक मैक्सिमो का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही महिन्द्रा, ओला कैब सरीखी टैक्सी कंपनियों के साथ भी संपर्क में है, ताकि टैक्सी में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल की संभावनाओं को तलाशा जा सके।

s
द्वारा प्रकाशित

sumit

  • 11 व्यूज़
  • 1 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत