Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा मोटर्स कर सकती है फोर्ड के प्लांट्स का अधिग्रहण: रिपोर्ट

संशोधित: अक्टूबर 08, 2021 04:27 pm | भानु | टाटा हैरियर 2019-2023

टाटा मोटर्स ने इससे पहले 2008 में फोर्ड से जगुआर लैंड रोवर को खरीदा था।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स, फोर्ड के गुजरात और तमिलनाडू स्थित प्लांट्स का अधिग्रहण कर सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में फोर्ड ने भारत में घरेलु उत्पादन को बंद कर दिया है और अगले साल तक वो यहां पूरा प्रोडक्शन संबंधी कामकाज बंद कर देगी।

दूसरी तरफ टाटा मोटर्स ने नेक्सन, हैरियर, सफारी जैसी एसयूवी कारों और टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज जैसी छोटी कारों को लॉन्च कर कुछ सालो में अपना मार्केट शेयर भी बढ़ाया है। 2025 तक ये कंपनी भारत में 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी लॉन्च करेगी जिनमें से नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी पहले से ही यहां उपलब्ध है। टाटा मोटर्स को अपना लाइनअप बढ़ाने के लिए अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ानी पड़ेगी जिसके लिए कुछ और प्लांट की जरूरत भी पड़ सकती है।

टाटा का गुजरात में पहले से ही एक प्लांट मौजूद है जो फोर्ड के प्लांट के काफी करीब है। हालांकि कंपनी की ​तमिलनाडू में मौजूदगी नहीं है और हाल ही में टाटा ने तमिलनाडू सरकार के सामने फोर्ड का प्लांट खरीदने का प्रस्ताव भी रखा है। दूसरी तरफ ​तमिलनाडू सरकार भी चाहती है कि कोई फोर्ड के चेन्नई स्थित प्लांट का अधिग्रहण कर वहां काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी बचा ले।

यह भी पढ़ें: इस दिवाली घर लाएं टाटा कार और पाएं 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट

टाटा मोटर्स के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा है कि कंपनी ने तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन से केवल एक औपचारिक बैठक ही की है और फोर्ड के प्लांट को खरीदने का अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स और कलर ऑप्शन, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 3192 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत