टाटा की इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
प्रकाशित: दिसंबर 05, 2017 12:49 pm । cardekho । टाटा टियागो 2015-2019
- 17 Views
- Write a कमें ट
साल 2017 के आखिरी महीने में ज्यादा से ग्राहक जुटाने और कारों का स्टॉक निपटाने के लिए टाटा मोटर्स ‘मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन’ ऑफर लेकर आई है। इस स्कीम के तहत टाटा मोटर्स की चुनिंदा कारों पर एक लाख रूपए तक की नगद छूट दी जा रही है।
यहां देखिए टाटा की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है...
- टाटा टियागो: 27,000 रूपए
- टाटा टिगॉर: 32,000 रूपए
- टाटा ज़ेस्ट: 68,000 रूपए
- टाटा सफारी स्टॉर्म: 1,00,000 रूपए
- टाटा हैक्सा: 78,000 रूपए
यहां देखिए इन कारों की शुरूआती कीमत...
- टाटा टियागो: 3.27 लाख रूपए
- टाटा टिगॉर: 4.63 लाख रूपए
- टाटा ज़ेस्ट: 5.31 लाख रूपए
- टाटा सफारी स्टॉर्म: 10.53 लाख रूपए
- टाटा हैक्सा: 11.9 लाख रूपए
टाटा कारों की रेंज में सबसे ज्यादा डिस्काउंट सफारी स्टॉर्म (एक लाख रूपए) पर मिल रहा है, वहीं सबसे कम डिस्काउंट टाटा टियागो (27 हजार रूपए) पर है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रत्येक कार के अलग-अलग वेरिएंट पर डिस्काउंट की राशि अलग-अलग हो सकती है।
टाटा नैनो को डिस्काउंट ऑफर में शामिल नहीं किया गया है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इस कार को बंद करने वाली है। अक्टूबर महीने में इसका प्रोडक्शन दो डिजिट तक कम हो गया था और प्रति दिन का उत्पादन भी करीब दो यूनिट तक कम हो गया है। चर्चाएं हैं कि टाटा और जेएम ऑटोमोबाइल मिलकर इस कार में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी लगाकर इसका इलेक्ट्रिक अवतार पेश कर सकती है। इलेक्ट्रिक नैनो को जेएम नियो नाम से उतारा जा सकता है।