Login or Register for best CarDekho experience
Login

फानी तूफान से प्रभावित अपने ग्राहकों केे लिए टाटा ने शुरू की आपातकालीन सेवाएं

प्रकाशित: मई 08, 2019 12:50 pm । भानुटाटा हैरियर 2019-2023

देश के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में आए फानी तूफान से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस स्थिती में टाटा मोटर्स ने फानी तूफान से प्रभावित अपने ग्राहकों के लिए आपातकालीन सेवाएं शुरू की है। इस पहल के तहत कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए निकटतम सर्विस सेंटर तक नि:शुल्क टो सर्विस शुरू की है। इसके साथ ही, टाटा आपदा प्रभावित ग्राहकों को कुछ अन्य सुविधाएं भी मुहैया करा रही है, जिनके बारे में आप यहां जानेंगे: -

  • टाटा कारों के स्पेयर पार्ट्स पर 50% की छूट
  • लेबर चार्ज पर 50% की छूट
  • इसके अतिरिक्त, टाटा ने एक विशेष कॉल सेंटर भी तैयार किया है जिसमें क्षेत्रिय भाषा में 24 घंटे ग्राहक सेवा प्रदान की जाएगी। यदि आप भी फानी तूफान से प्रभावित टाटा कंपनी के ग्राहक हैं, तो कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 209 7979 पर संपर्क कर इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

बता दें, टाटा अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जिसने संकट की इस घड़ी में अपने ग्राहकों की मदद का बीड़ा उठाया है। हुंडई मोटर्स और फॉक्सवेगन ने भी ऐसी ही पहल शुरू की है।

यह भी पढ़ें:

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 434 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत