• English
  • Login / Register

टाटा मोटर्स का मेगा सर्विस कैम्प 20 से 26 नवम्बर तक

प्रकाशित: नवंबर 17, 2015 06:52 pm । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

अगर आप टाटा के ग्राहक है और इस महीने त्योहारों पर हुए खर्चे के कारण अपनी प्यारी कार को सर्विस पर नहीं ले जा पाए हैं तो चिन्ता की कोई बात नहीं क्योंकि टाटा मोटर्स 20 नवम्बर से 26 नवम्बर के बीच खास आपके लिए लाए हैं पूरे भारत में मेगा सर्विस कैम्प, जहां ग्राहकों को व्हीकल चैकअप की सुविधा दी जाएगी, और वह भी बिलकुल मुफ्त। यह शिविर देशभर के करीब 287 शहरों में टाटा मोटर्स के डीलरशिप व आधिकारिक सर्विस सेंटर पर लगाए जाएंगे। शिविर 20 से 26 नवम्बर, 2015 तक आयोजित किए जाएंगे।  इसके लिए टाटा मोटर्स ने इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन से साझेदारी की है जिससे ग्राहकों के लिए यह सुविधा 1000 से अधिक पेट्रोल पंप पर उपलब्ध रहेगी। टाटा मोटर्स की ओर से आयोजित किया जाने वाला यह तीसरा सर्विस कैम्प है।

सर्विस कैम्प में टाटा मोटर्स की ओर से व्हीकल की फ्री वाॅश और चैकअप किया जाएगा। आॅटोमेकर की ओर से 16 सपलायर्स को अधिकृत किया गया है जो कि 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। यह डिस्काउंट एसेसरीज, विभिन्न वैल्यू एडेड सर्विसेज, आॅयल और लुब्रीकेन्ट्स पर दिए जाएगा। टाटा मोटर्स के आॅरिजनल पाटर््स और लेबर चार्ज पर 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट भी दिया जाएगा, वहीं दूसरे स्पेशल आॅफर में वैल्यू केयर पर 699 व विस्तारित वारंटी रिटेल पाॅलिसी पर 1000 रूपये का डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा। मेगा सर्विस कैम्प में नई बैटरी व टाटा के कार एक्सचेंज प्रोगा्रम के तहत 1000 रूपये तक डिस्काउंट व रोडसाइड असिस्टेंस रिटेल पाॅलिसी और आकर्षक इंश्योरेंस रिनुअल आॅफर व कई विशेष एक्सचेज आॅफर भी टाटा की ओर से दिए जाएंगे, जिसका उपभोक्ता फायदा उठा सकते हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स के पैंसेजर व्हीकल बिजनेस यूनिट प्रेसिडेंट मयंक पारीक ने बताया कि ‘ग्राहकों को सेवा के अधिक अवसर देने के लिए हमने मेगा सर्विस कैम्प का तीसरा चरण शुरू किया है। पिछले दो सर्विस कैम्प की सफलता के बाद हमने अपने व्यापक सर्विस नेटवर्क और अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए आगे अच्छे प्रदर्शन करने के लिए खुद को प्रोत्सहित कर रहे हैं। हम एक परिवर्तन यात्रा पर है और अपने ग्राहकों को सबसे अच्छी गुणवत्ता सेवा देना चाहते हैं। मेगा सर्विस कैम्प की पहल के साथ हम अपने ग्राहकों को एक बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।’

यह भी पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience