विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर टाटा ने इलेक्ट्रिक कार ऑनर्स के लिए शुरू किया नया प्रोग्राम, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
प्रकाशित: जून 08, 2023 12:24 pm । भानु । टाटा नेक्सन ईवी मैक्स 2022-2023
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
- टाटा का ये रेफरल प्रोग्राम 13 शहरों में हुआ लाइव
- कस्टमर्स को आईसलैंड और माचु पिचु जैसी लोकेशंस पर ट्रैवल पैकेज जीतने का दिया जा रहा है मौका
- ईनाम में होटल ताज में 4 कोर्स मेन्यू का डाइनिंग एक्सपीरियंस लेने का मौका भी है शामिल
विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के मौके पर टाटा ने अपने इलेक्ट्रिक कार मालिकों को रिवॉर्ड देने के लिए ‘इवॉल्व‘ नाम से एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है। ये एक लिमिटेड रेफरल प्रोग्राम है जिसमें कुछ रिवॉर्ड्स शामिल है। ये कस्टमर इंगेजमेंट प्रोग्राम भारत में 13 शहरों में शुरू किया गया है जिनमें दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, कोच्चि, जयपुर, तिरुवनंतपुरम, कोयम्बटूर, विशाखापत्तनम शामिल है।
इस प्रोग्राम का प्रमुख उद्देश्य मौजूदा ईवी ओनर्स का टाटा को नए ईवी कस्टमर्स रेफर करना है। अच्छे रेफरल्स के लिए कंपनी अपने मौजूदा ईवी कस्टसर्म को आईसलैंड और माचु पिचु का इंटरनेशनल ट्रैवल पैकेज, पर्सनलाइज्ड फाइन डाइनिंग एक्सपीरियंस और ग्रैंड स्लैम लाइव देखने का मौका देगी। इस इवॉल्व प्रोग्राम में मेंबर्स के लिए एक्सपेरिमेंटल ड्राइव्स भी रखी गई है।
बता दें कि इस वक्त टाटा भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है जिसके लाइनअप में तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां: नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगॉर ईवी मौजूद है। नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट नेक्सन ईवी मैक्स को हाल ही में एक प्रमुख अपडेट दिया गया है जिसके बारे में आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट पहली बार कैमरे में हुई कैद, कुछ प्रमुख जानकारियां आई सामने