टाटा हैरियर ईवी 3 जून को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
-
टाटा हैरियर ईवी की कीमत की घोषणा 3 जून 2025 को होगी।
-
इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन और अपडेटेड सस्पेंशन सेटअप मिलेंगे, और फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी।
-
कुछ डिजाइन अपडेट को छोड़कर रेगुलर मॉडल की तरह एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट, और एमिनेशन के साथ एलईडी डीआरएल मिलेगी।
-
प्रमुख फीचर में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ‘समन मोड' फंक्शनेलिटी शामिल है।
-
सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
टाटा हैरियर ईवी भारत में 3 जून 2025 को लॉन्च होगी। आईसीई मॉडल के मुकाबले इसके डिजाइन, फीचर, परफॉर्मेंस और सस्पेंशन सेटअप में अपडेट किए जाएंगे। टाटा हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था, यहां हम जानेंगे इसमें क्या कुछ खास मिलेगा:
डिजाइन
हैरियर ईवी का आगे का डिजाइन अपडेट किया गया है। इसमें आगे ब्लेंक-ऑफ ग्रिल और वर्टिकल पट्यिों के साथ नया बंपर दिया गया है, जो कर्व ईवी में भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें रेगुलर मॉडल वाली एलईडी हेडलाइट और कनेक्टेड एलईडी डीआरएल के साथ वेलकम और गुडबाय एनिमेशन दिया गया है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो हैरियर इलेक्ट्रिक में नए अलॉय व्हील के साथ एयरो स्पेसिफिक कवर दिए गए हैं। इसमें आगे वाले दरवाजों पर ‘ईवी' बैजिंग भी देखी जा सकती है, वहीं आईसीई वर्जन में ‘हैरियर' ब्रांडिंग दी गई है।
हैरियर ईवी में पीछे की तरफ आईसीई मॉडल की तरह वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। इसके पीछे वाले बंपर को भी अपडेट किया गया है, अब इसमें वर्टिकल पट्टियां दी गई है जो इसके आगे के डिजाइन से मैच करती है।
यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर डीजल मॉडल से कितना अलग है इसका इलेक्ट्रिक मॉडल,देखिए तस्वीरों में
केबिन
टाटा हैरियर ईवी का केबिन भी करीब-करीब आईसीई मॉडल जैसा होगा। हालांकि इसमें टाटा नेक्सन ईवी और टाटा कर्व ईवी की तरह ग्रे और व्हाइट केबिन थीम मिलेगी। इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो इसे मॉडर्न लुक देते हैं।
फीचर और सेफ्टी
टाटा हैरियर ईवी में आईसीई पावर्ड हैरियर वाले फीचर मिलेंगे, जिनमें एक 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और सबवुफर के साथ 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम शामिल है।
इसमें एक एक्सक्लूसिव फीचर ‘समन मोड' भी दिया गया है, जो एक रिमोट कंट्रोल्ड पार्किंग फंक्शन है, जो गाड़ी को गियर नोब का इस्तेमाल करके आगे या पीछे बढ़ाता है। इसके अलावा इसमें ईवी-स्पेसिफिक फीचर जैसे व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) और व्हीकल-टू-लोड चार्जिंग (वी2सी) भी दिया जाएगा।
सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। हैरियर ईवी में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा।
बैटरी पैक और रेंज
टाटा हैरियर ईवी के बैटरी पैक और स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि टाटा ने कंफर्म किया है कि इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन मिलेगा और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी।
हैरियर ईवी टाटा के एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसमें मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन भी मिलेगा, जिससे राइड कंफर्ट और हैंडलिंग दोनों बेहतर हो सकती है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
टाटा हैरियर ईवी की कीमत करीब 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीवाईडी एटो 3 से रहेगा।