Login or Register for best CarDekho experience
Login

असल में कितना माइलेज देती है टाटा हैरियर डीज़ल, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 27, 2019 06:08 pm । dhruv attriटाटा हैरियर 2019-2023

टाटा की मिड साइज़ एसयूवी हैरियर भारत में लॉन्च हो चुकि है। टाटा ने इस में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया है। जीप कंपास में भी इंजन लगा है। हैरियर में आने वाले इंजन को कम पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया गया है। जीप कंपास की तुलना में ये 33 पीएस कम पावर देता है। वर्तमान में यह कार केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है। चर्चा है कि साल के अंत तक हैरियर डीज़ल का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला वेरिएंट भी आ जाएगा।

हमने हाल ही में टाटा हैरियर का माइलेज टेस्ट किया है, तो क्या रहे इसके नतीजे जानेंगे यहां:-

इंजन

1956 सीसी, 4- सिलेंडर

अधिकतम पावर

140 पीएस @ 3750 आरपीएम

टॉर्क

350 एनएम @ 1750-2500 आरपीएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

माइलेज ( एआरएआई)

16.79 किमी प्रतिलीटर

टेस्ट माइलेज (सिटी)

11.29 किमी प्रतिलीटर

टेस्ट माइलेज (हाइवे)

15.39 किमी प्रतिलीटर

शहर में 50% और 50% हाइवे पर

शहर में 25% और 75% हाइवे पर

शहर में 75% और 25% हाइवे पर

13.02 किमी प्रति लीटर

14.10 किमी प्रति लीटर

12.09 किमी प्रति लीटर

हैरियर में टाटा के दावों के विपरीत माइलेज प्राप्त होता है। कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले आंकड़े कार को एक अच्छी परिस्थिती में चलाने के बाद प्राप्त होते हैं। जबकि कार के असल माइलेज का पता विभिन्न परिस्थितयों में ड्राइव करने के बाद पता लगता है।

यदि आप शहर के भीतर कार से सफर करते हैं और कभी-कभी इसे लंबी यात्राओं पर लेकर जाते हैं, तो हैरियर के डीज़ल इंजन से 12 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्राप्त होता है। यहां माइलेज चलते-रूकते ट्रैफिक में गिर भी सकता है। यदि आप खुली और चौड़ी सड़कों पर कार ड्राइव करते हैं तो माइलेज में दो किलोमीटर प्रति लीटर का इजाफा हो जाता है। हमारी टीम द्वारा हैरियर को काफी आराम से चलाया गया। ऐसे में हमारे द्वारा पेश किए जा रहे माइलेज के आंकड़े में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। अच्छा माइलेज प्राप्त करने के लिए हैरियर में ईको मोड का विकल्प दिया गया है। इस मोड पर कार को ड्राइव करने से अच्छी पावर और टॉर्क की उम्मीद कम ही की जा सकती है। इस दौरान कार का थ्रॉटल रिस्पॉन्स भी काफी सुस्त रहता है। कुल मिलाकर परफॉर्मेंस को दरकिनार करके ही कार से अच्छे माइलेज की उम्मीद की जा सकती है।

यह भी पढें : एमजी मोटर्स ने फिर दिखाई हेक्टर एसयूवी की झलक, मिलेंगे ये काम के फीचर

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 248 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा हैरियर 2019-2023

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत