टाटा हैरियर और ग्रेविटास में मिलेगा पेट्रोल इंजन 

प्रकाशित: नवंबर 29, 2019 06:35 pm । nikhilटाटा सफारी 2021-2023

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Tata Buzzard concept/ Gravitas

टाटा जल्द ही हैरियर के 7-सीटर वर्ज़न को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसे 2019-जिनेवा मोटर शो में बज़र्ड के नाम से पेश किया था। लेकिन भारत में इसे ग्रेविटास के नाम से उतारा जाएगा। जिनेवा शो में टाटा ने हैरियर में नए पेट्रोल इंजन दिए जाने की घोषणा की थी। यह एक 1.6-लीटर डिस्प्लेसमेन्ट वाला इंजन होगा जो डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आएगा। 

कंपनी ने अब तक इस नए पेट्रोल इंजन को लॉन्च किए जाने की डेट साझा नहीं की है। उम्मीद है कि इसे अप्रैल 2020 में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद टाटा कारों में पेश किया जाएगा। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हैरियर का पेट्रोल वर्ज़न 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। टाटा ग्रेविटास में भी ये पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।  

Tata Buzzard concept/ Gravitas

टाटा के इस नए पेट्रोल इंजन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी फ़िलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन इतना जरूर है कि इस इंजन के साथ मैनुअल के अलावा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा। यह एक टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हो सकता है जिसे जल्द ही हैरियर में पेश किया जाएगा। बाद में कंपनी इस टॉर्क कन्वर्टर यूनिट की जगह ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को उतार सकती है। 

यह देखना दिलचस्प होगा की क्या टाटा इस 1.6-लीटर इंजन को हैरियर व ग्रेविटास में टर्बोचार्जर के साथ पेश करती है या नहीं। हमारे अनुसार टाटा को ऐसा करना चाहिए क्योंकि हैरियर के मुकाबले वाली एमजी हेक्टर, जीप कंपास और किया सेल्टोस में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलते हैं।  

Tata Buzzard concept/ Gravitas

साथ ही पढ़ें: जानिए टाटा ग्रेविटास के बारे में 5 खास बातें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा सफारी 2021-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience