Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा कर्व का करें इंतजार या फिर चुने कोई दूसरी एसयूवी कार, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 13, 2024 07:03 pm । स्तुतिटाटा कर्व

कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा कर्व कार को जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। इस सेगमेंट में कई पॉपुलर कारें पहले से मौजूद हैं, लेकिन कर्व की अपनी खुद की कई खूबियां हैं (जैसे एसयूवी-कूपे डिजाइन और लंबी फीचर लिस्ट) जो ग्राहकों को आकर्षित करेगी। यदि आप भी आने वाले कुछ महीनों में कोई नई कॉम्पेक्ट एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्या आपको नई टाटा कर्व एसयूवी के लिए इंतजार करना चाहिए या फिर सेगमेंट की किसी दूसरी कार को चुन लेना चाहिए? चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे:

मॉडल

कीमत (एक्स-शोरूम पैन इंडिया)

टाटा कर्व

11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (संभावित)

हुंडई क्रेटा

11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये

किया सेल्टोस

10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हाइराइडर

10.80 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये/ 11.14 लाख रुपये से 20.19 लाख रुपये

स्कोडा कुशाक/ फोक्सवैगन टाइगन

11.89 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये / 11.70 लाख रुपये से 20 लाख रुपये

होंडा एलिवेट

11.58 लाख रुपये से 16.20 लाख रुपये

एमजी एस्टर

9.98 लाख रुपये से 17.89 लाख रुपये

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

9.99 लाख रुपये से 14.05 लाख रुपये

2024 हुंडई क्रेटा : नए फीचर व दमदार डिजाइन, बेहतर सेफ्टी और कई पावरट्रेन ऑप्शन के लिए खरीदें

हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन हाल ही में लॉन्च हुआ है। इसकी एक्सटीरियर डिजाइन पहले से एकदम नई है, साथ ही इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड भी दिया गया है। इस गाड़ी में 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) का ऑप्शन फिर से जुड़ गया है, लेकिन इस इंजन के साथ इसमें केवल 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) की चॉइस दी गई है। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलते हैं।

किया सेल्टोस : शानदार लुक्स, अच्छे फीचर और कई पावरट्रेन ऑप्शन के लिए खरीदें

किया सेल्टोस को नया फेसलिफ्ट अपडेट 2023 के मध्य में मिला था। लुक्स के मामले में यह गाड़ी अब पहले से ज्यादा आकर्षक नजर आती है। इस एसयूवी कार में कई दमदार फीचर दिए गए हैं, साथ ही इसमें नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ कई ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें आईएमटी गियरबॉक्स भी शामिल है। सेल्टोस फेसलिफ्ट वर्जन में 10.25-इंच फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें लेवल-2 एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है। इसके अलावा सेल्टोस एसयूवी में क्रेटा की तरह कम पावरफुल पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।

मारुति ग्रैंड विटारा/ टोयोटा हाइराइडर : स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन, ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन और सेगमेंट-बेस्ट माइलेज के लिए लिए खरीदें

मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर एसयूवी में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन की चॉइस दी गई है। इन दोनों एसयूवी कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं। ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर दोनों कारों की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन काफी प्रीमियम नजर आती है। इन दोनों कारों के रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव (एब्डल्यूडी) सेटअप दिया गया है जो सेगमेंट की किसी दूसरी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में नहीं मिलता है। स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ यह कारें सेगमेंट में सबसे अच्छा माइलेज भी देती है, लेकिन बूट में बैटरी पैक की गलत पोजिशनिंग के चलते इन कारों में बूट स्पेस कम मिलता है।

फोक्सवैगन टाइगन/स्कोडा कुशाक : दमदार परफॉर्मेंस और अच्छी सेफ्टी के लिए खरीदें

यदि आप दमदार परफॉर्मेंस देने वाली कोई फन-टू-ड्राइव कॉम्पेक्ट एसयूवी कार चाहते हैं तो ऐसे में स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन को चुन सकते हैं। इन दोनों कारों में 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ कई सारे ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीसीटी शामिल है। यह सेगमेंट की इकलौती एसयूवी कारें हैं जिन्हें ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इन दोनों एसयूवी कारों को अच्छी परफॉर्मेंस और दमदार सेफ्टी देने के लिए जाना जाता है। हालांकि, इन दोनों कारों का केबिन और फीचर लिस्ट पहले से थोड़ी पुरानी हो चुकी है, ऐसे में इन्हें अपडेट की दरकार है।

होंडा एलिवेट : स्पेशियस केबिन और कम प्राइस के लिए खरीदें

होंडा एलिवेट सेगमेंट की सबसे नई कार है जिसमें केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि, यह गाड़ी ड्राइविंग के मामले में फोक्सवैगन की कारों जितनी रोमांचक नहीं है, लेकिन यह अपने रिफाइंड सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरिएंस जरूर देती है। होंडा एलिवेट एसयूवी हुंडई और किया की कारों जितनी फीचर लोडेड नहीं है, लेकिन इसमें बेसिक फीचर्स के साथ कई प्रीमियम फीचर्स जैसे एडीएएस और वायरलैस फोन चार्जिंग दिए गए हैं। होंडा एलिवेट एसयूवी को सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले चुनने का दूसरा कारण इसकी कम कीमत है, एलिवेट एसयूवी का टॉप वेरिएंट मुकाबले में मौजूद कारों से 4 लाख रुपये से भी ज्यादा सस्ता है।

एमजी एस्टर : शानदार केबिन और एडीएएस फीचर के लिए खरीदें

एमजी एस्टर इस लिस्ट की इतनी ज्यादा पॉपुलर एसयूवी कार नहीं है। लेकिन, इसका केबिन काफी प्रीमियम अहसास दिलाता है और इसमें एडीएएस फीचर भी दिया गया है। इसके ब्राइट रेड केबिन की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है और इसमें एआई असिस्टेंट फीचर भी दिया गया है। इस गाड़ी में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल दिए गए हैं। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन ड्राइविंग के दौरान काफी स्पोर्टी लगता है।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस : 7-सीटर लेआउट, कम्फर्टेबल राइड क्वालिटी और कम प्राइस के लिए खरीदें

यदि आप 5-सीटर या 7-सीटर लेआउट वाली कोई कॉम्पेक्ट एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को चुन सकते हैं। इसके 7-सीटर वर्जन में रिमूवेबल थर्ड रो सीटें दी गई हैं जिससे इसमें अच्छा लगेज स्टोरेज एरिया मिलता है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, लेकिन इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स या फिर डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलता है। सी3 एयरक्रॉस की राइड व हैंडलिंग क्वालिटी काफी अच्छी है और यह गाड़ी पैसेंजर को अच्छा ख़ासा कंफर्ट भी देती है। यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे सस्ती कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। सी3 एयरक्रॉस बड़ी फैमिली के हिसाब से एक अच्छी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार साबित होती है।

इसी प्राइस में आने वाली अन्य कारें : सेडान और बड़ी एसयूवी

मॉडल

कीमत (एक्स-शोरूम पैन इंडिया)

हुंडई वरना

11 लाख रुपये से 17.42 लाख रुपये

होंडा सिटी

11.71 लाख रुपये से 16.19 लाख रुपये

स्कोडा स्लाविया/फोक्सवैगन वर्ट्स

11.53 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये / 11.56 लाख रुपये से 19.41 लाख रुपये

टाटा हैरियर

15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये

महिंद्रा एक्सयूवी700

13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये

एमजी हेक्टर

13.99 लाख रुपये से 21.95 लाख रुपये

टाटा कर्व वाली प्राइस रेंज में आपको कई प्रीमियम कॉम्पेक्ट सेडान कारों की चॉइस मिल सकती है। इन सभी कारों में अच्छा रियर सीट स्पेस और बूट स्पेस दिया गया है, लेकिन इनका ग्राउंड क्लियरेंस एसयूवी कारों के मुकाबले थोड़ा कम है।

इसके अलावा आपके पास थोड़ी बड़ी एसयूवी जैसे महिंद्रा एक्सयूवी700 या फिर टाटा हैरियर का भी ऑप्शन है। टाटा कर्व वाली प्राइस पर आप इन कारों के लोअर या मिड-वेरिएंट को चुन सकते हैं, लेकिन आपको फीचर्स के साथ थोड़ा समझौता करना पड़ सकता है। बड़े साइज के चलते इन कारों में अच्छा केबिन स्पेस और कंफर्ट मिलता है।

टाटा कर्व : यूनीक लुक्स, दमदार फीचर, अच्छी सेफ्टी रेटिंग और कई सारे पावरट्रेन ऑप्शन के लिए करें इंतजार

टाटा कर्व के लिए इंतजार करने का सबसे बड़ा कारण इसकी यूनीक कूपे रूफलाइन डिजाइन है। शोकेस हुए टाटा कर्व के प्रोडक्शन मॉडल में फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स लगे हुए नजर आए थे। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टीपीएमएस और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर मिल सकते हैं। चूंकि यह टाटा की मॉडर्न कार होगी, ऐसे में इसे भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है। टाटा अपनी कर्व कार में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ कई सारे ट्रांसमिशन ऑप्शंस देना पहले ही कंफर्म कर चुकी है।

हमें कमेंट सेक्शन में बताएं कि क्या आप टाटा कर्व का इंतजार करेंगे या फिर सेगमेंट में मौजूद किसी दूसरी कार को खरीदेंगे।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 200 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

मारुति ग्रैंड विटारा

पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

पेट्रोल21.12 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत