भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024: टाटा कर्व डीजल मॉडल से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या कुछ मिलेगा खास
कर्व एसयूवी में टाटा के नए 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के अलावा 115पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा
-
टाटा कर्व आईसीई कॉन्सेप्ट मॉडल से सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठा था।
-
शोकेस हुए लेटेस्ट मॉडल में नेक्सन जैसा फ्रंट लुक और शार्प रियर प्रोफाइल नजर आई है।
-
केबिन के अंदर इसमें हैरियर जैसे 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ बैकलिट टाटा लोगो और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है।
-
इस एसयूवी कार में ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
-
भारत में टाटा कर्व आईसीई मॉडल को 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टाटा कर्व 2024 के सबसे बड़े कार लॉन्च में से एक होगी। कंपनी ने इस एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी वर्जन से भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पर्दा उठाया है। एक्सपो में इस टाटा एसयूवी का इंटरनल कंबशन इंजन (आईसीई) वर्जन शोकेस हुआ है, जिससे इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना कंफर्म हो गया है।
कर्व डीजल से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स
ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान यह कंफर्म किया गया था कि कर्व एसयूवी में टाटा का नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल टीजीडीआई इंजन (125 पीएस/225 एनएम) दिया जाएगा, लेकिन अब भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस हुए मॉडल से कर्व कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/260 एनएम) का मिलना भी कंफर्म हो गया है। अनुमान है कि कर्व आईसीई मॉडल में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
टाटा इसे इलेक्ट्रिक अवतार में भी उतारेगी, जिसे कर्व ईवी नाम से पेश किया जाएगा। अनुमान है कि इसमें कई बैटरी पैक्स दिए जा सकते हैं। इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
डिजाइन
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में शोकेस हुई टाटा कर्व आईसीई प्रोडक्शन के काफी करीब नजर आ रही है, ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि शोरूम पर नजर आने वाला मॉडल कुछ ऐसा ही हो सकता है। हालांकि, इसमें कई हल्के फुल्के बदलाव किए जा सकते हैं। ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुए कॉन्सेप्ट वर्जन के मुकाबले इसका फ्रंट लुक एकदम नया है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल नेक्सन एसयूवी से काफी हद तक मिलती जुलती है। आगे की तरफ इसमें ट्राएंगुलर हेडलाइट और फॉग लैंप सेटअप, और बड़ा क्रोम स्टडेड बंपर दिया गया है।
साइड से इस एसयूवी कार का सबसे अच्छा व्यू मिलता है। इसमें कूपे रूफलाइन मिलती है जो पूरी पीछे तक जाती दिखाई पड़ती है। भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस हुए कर्व आईसीई मॉडल में 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं जिनके व्हील आर्क में काफी स्पेस (खासकर रियर साइड पर) है।
कॉन्सेप्ट मॉडल के मुकाबले इसकी रियर प्रोफाइल में ज्यादा कोई महत्वपूर्ण बदलाव नजर नहीं आए हैं। हालांकि, यह गाड़ी अब अपने प्रोडक्शन रेडी वर्जन में ज्यादा पॉलिश्ड जरूर लग रही है। पीछे की तरफ इसमें हॉरिजोंटल टेललैंप दिया गया है जो इस एसयूवी कार की पूरी चौड़ाई तक फैला हुआ है। इसके अलावा इसमें स्प्लिट रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी दिया गया है।
इंटीरियर व फीचर
टाटा ने कर्व आईसीई मॉडल के इंटीरियर से जुड़ी ज्यादा कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन हमें शोकेस हुए मॉडल से इसके केबिन की थोड़ी बहुत झलक जरूर देखने को मिली है। केबिन के अंदर इसमें हैरियर जैसे 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ सेंटर पर बैकलिट 'टाटा' लोगो और ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए) दिया गया है। इसके अलावा इसमें टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी दिया गया है।
अनुमान है कि कर्व प्रोडक्शन रेडी वर्जन में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
संभावित कीमत, लॉन्च व मुकाबला
भारत में टाटा कर्व आईसीई मॉडल को 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले यहां टाटा कर्व ईवी को उतारा जाएगा। अनुमान है कि कर्व आईसीई मॉडल की कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है, जबकि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की शुरूआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। कर्व आईसीई का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, और होंडा एलिवेट से रहेगा, जबकि कर्व इलेक्ट्रिक की टक्कर एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से रहेगी।