टाटा ने दिखाई अल्ट्रोज़ की पहली झलक

प्रकाशित: मार्च 01, 2019 11:01 am । dhruvटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 533 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने हाल ही में 45एक्स कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हैचबैक के नाम से पर्दा उठाया था। कंपनी ने इसका नाम अल्ट्रोज़ तय किया है। इसे मार्च 2019 में होने वाले जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया जाएगा। लेकिन शोकेस से पहले ही टाटा ने कार का पहला टीज़र वीडियो साझा कर दिया है, जिसमे कार के प्रोडक्शन वर्ज़न की झलक दिखाई गई है। 

टीज़र वीडियो में अल्ट्रोज़ के फ्रंट ग्रिल के ऊपर और नीचे दोनों तरफ क्रोम गार्निश दी गई हैं। इसके फ्रंट बम्पर के निचले सिरे पर लिप स्पॉइलर भी देखा जा सकता है। टीज़र में कार के हैडलैंप डिज़ाइन को नहीं दिखाया गया है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि टाटा अपनी अन्य कारों की तरह अल्‍टॉरोज़ में भी प्रोजेक्टर हैडलैंप की पेशकश करेगी। 

इसके अलावा अल्ट्रोज़ की विंडो लाइन के निचले सिरे पर क्रोम स्ट्रिप भी देखी जा सकती है, जो सी-पिलर तक जाती है। टाटा नेक्सन में भी कुछ इसी प्रकार की विंडो लाइन मिलती है, हालांकि नेक्सन में यह क्रोम की जगह व्हाइट कलर स्ट्रिप के रूप में मिलती है। लेकिन नेक्सन की तरह इसमें भी कार के पिछले हिस्से में ब्लैक-सिरेमिक इन्सर्ट दिया गया है या नहीं यह साफ़ नहीं हो पाया है। बहरहाल, वीडियो से यह जरूर साफ़ है कि इसमें टियागो की तरह इंटीग्रेटेड बूट स्पॉइलर मिलेगा। 

टाटा ने अल्ट्रोज़ के इंटीरियर से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो साझा नहीं किया है। लेकिन कार के टेस्टिंग मॉडल को पहले कई बार देखा जा चुका है, जिसके अनुसार यह कहा जा सकता है कि अल्ट्रोज़ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

अल्ट्रोज़ की स्टाइलिंग इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर बेस्ड होगी। इसे अल्फ़ा-आर्क (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान प्राप्त तस्वीरों के आधार पर कार की डिज़ाइन इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी मिलती जुलती लग रही थी। इसका सी-शेप फ्रंट फेस, हनीकॉम्ब ग्रिल, शार्प विंडो लाइन और पीछे को झुकती रूफलाइन कार के कॉन्सेप्ट मॉडल के समान ही प्रतीत हो रही थी। हालांकि 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित 45एक्स कॉन्सेप्ट की लम्बाई 4-मीटर से अधिक थी। लेकिन इसके प्रोडक्शन मॉडल की लम्बाई 4-मीटर से कम होगी। 

टाटा ने अल्ट्रोज़ के बारे में आधिकारिक तौर पर ज्यादा खुलासा नहीं किया है। हम उम्मीद करते है कि इसमें नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन दिया जाएगा। यह मैनुअल और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसे जून 2019 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति बलेनोफॉक्सवेगन पोलो और होंडा जैज़ से होगा।    

यह भी पढ़ें: 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience