• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी प्राइस एनालिसिस: क्या मारुति बलेनो सीएनजी से सस्ती होगी ये कार

संशोधित: अप्रैल 25, 2023 11:26 am | स्तुति | टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 824 Views
  • Write a कमेंट

Altroz iCNG

भारत के कार बाजार में मारुति सुजुकी का सीएनजी सेगमेंट में अच्छा-ख़ासा दबदबा है, अब जल्द टाटा भी अपनी नई सीएनजी कार उतारने वाली है। 2022 में दो सीएनजी ऑप्शंस पेश करने के बाद कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में दो नए मॉडल्स शोकेस किए थे जिनमें से एक अल्ट्रोज सीएनजी थी। अब अल्ट्रोज सीएनजी को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

इस प्रीमियम हैचबैक कार के सीएनजी वर्जन की प्री-बुकिंग फिलहाल जारी है। हमें कीमत को छोड़कर इस गाड़ी की बाकी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल चुकी हैं। सामने आई जानकारियों के आधार पर हमनें इसकी वेरिएंट वाइज संभावित प्राइस का एक अनुमान लगाया है, लेकिन उससे पहले नजर डालते हैं इसके स्पेसिफिकेशन पर:

इंजन

स्पेसिफिकेशन 

अल्ट्रोज आईसीएनजी 

इंजन 

1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी 

पावर 

77 पीएस 

टॉर्क 

97 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

अल्ट्रोज सीएनजी में टियागो सीएनजी वाला ही पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, लेकिन यह 4 पीएस की अतिरिक्त पावर और 2 एनएम का अतिरिक्त टॉर्क देगा। सेगमेंट की दूसरी सीएनजी कारों के मुकाबले इस गाड़ी में सबसे बड़ा बदलाव बूट में देखने को मिलेगा। इसमें ट्विन-सिलेंडर सेटअप दिया जाएगा जिसके चलते इसमें अब अच्छा खासा स्पेस मिल सकेगा।

Tata Altroz CNG

संभावित फीचर्स

अल्ट्रोज सीएनजी में पेट्रोल वेरिएंट्स वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें सात-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, मूड लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाइपर्स और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हो सकते हैं। दूसरी सीएनजी कारों के मुकाबले टाटा इसमें सीएनजी का ऑप्शन टॉप वेरिएंट के साथ देगी जिसमें लैदर अपहोल्स्ट्री और छह एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। अल्ट्रोज सीएनजी में दिया जाने वाला हाइलाइट फीचर सनरूफ होगा , लेकिन इसमें अब सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बजाए टियागो सीएनजी की तरह ही फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।

Tata Altroz CNG Sunroof

संभावित प्राइस

यहां देखें अपकमिंग अल्ट्रोज सीएनजी की संभावित वेरिएंट-वाइज एक्स-शोरूम कीमतें:

वेरिएंट 

संभावित कीमत 

एक्सई

7.35 लाख रुपये 

एक्सएम+

8.3 लाख रुपये 

एक्सजेड

9.3 लाख रुपये 

एक्सजेड+ एस 

10.4 लाख रुपये 

Tata Altroz CNG

अनुमान है कि अल्ट्रोज़ सीएनजी की कीमत पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले 90,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। ऐसा ही कुछ टियागो और टिगॉर के सीएनजी वेरिएंट्स के साथ भी देखने को मिल सकता है। हम यह भी उम्मीद लगा रहे हैं कि कंपनी नया ट्विन-सिलेंडर सेटअप शामिल होने के चलते इस गाड़ी की कीमत लगभग 1.1 लाख रुपये ज्यादा रख सकती है। कंपनी इसका एक नया टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ एस भी उतारेगी जिसमें सनरूफ का ऑप्शन मिलेगा।

कंपेरिजन

यहां देखें नई अल्ट्रोज आईसीएनजी और इसके कंपेरिजन में मौजूद कारों की कीमत में अंतर:

अल्ट्रोज आइसीएनजी (अनुमानित) 

मारुति बलेनो सीएनजी 

टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी 

7.35  लाख रुपये से 10.4 लाख रुपये 

8.35 लाख रुपये से 9.28  लाख रुपये 

8.45 लाख रुपये से 9.48 लाख रुपये 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं। 

अनुमान है कि अल्ट्रोज सीएनजी का बेस वेरिएंट मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में थोड़ा सस्ता हो सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में बलेनो/ग्लैंजा सीएनजी से ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज़ ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience