• English
  • Login / Register

सुज़ुकी स्विफ्ट हाइब्रिड से उठा पर्दा

प्रकाशित: अगस्त 03, 2018 11:52 am । dineshमारुति स्विफ्ट 2014-2021

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Suzuki Swift Hybrid

सुज़ुकी ने इंडोनेशिया ऑटो शो-2018 में स्विफ्ट के हाइब्रिड अवतार से पर्दा उठाया है। यह पहली बार नहीं है जब स्विफ्ट हाइब्रिड को दुनिया के सामने लाया गया हो, इससे पहले भी कंपनी इस कार को कई बार दिखा चुकी है। जुलाई 2017 से यह जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Suzuki Swift Hybrid

स्विफ्ट हाइब्रिड में 1.2 लीटर के12सी पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इसकी पावर 91 पीएस और टॉर्क 118 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। भारत में उपलब्ध स्विफ्ट की बात करें तो इस में 1197 सीसी का के12बी पेट्रोल इंजन लगा है, जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है।

Suzuki Hybrid Powertrain

स्विफ्ट हाइब्रिड में लगी इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 13.6 पीएस और टॉर्क 30 एनएम है। इसे 100 वॉट की लिथियम-आयन बैटरी से पावर मिलती है। जापान में स्विफ्ट हाइब्रिड के माइलेज का दावा 32 किमी प्रति लीटर है, जो कि भारत में उपलब्ध स्विफ्ट पेट्रोल से 10 किमी प्रति लीटर ज्यादा है।

डिजायन के मामले में स्विफ्ट हाइब्रिड और रेग्यूलर स्विफ्ट में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। हाइब्रिड वर्जन में नई हनीकॉम्ब मैश फ्रंट ग्रिल और फ्रंट फेंडर पर हाइब्रिड बैजिंग दी गई है, जो इन में मामूली सा अंतर लाते हैं।

Suzuki Swift Hybrid

अब चलते हैं केबिन की तरफ... स्विफ्ट हाइब्रिड के गियर लेवर पर ब्लू फिनिशिंग दी गई है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) लगी है, इसके ऊपरी हिस्से पर ब्लू लाइट लगी है। पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए इस में लेज़र और कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम का बेहतर बनाने के लिए इस में ड्यूल सेंसर ब्रेक दिए गए हैं।

मारूति सुज़ुकी ने फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2018 में भी स्विफ्ट हाइब्रिड को पेश किया था। हालांकि कंपनी ने अभी तक ये घोषणा नहीं की है कि स्विफ्ट हाइब्रिड को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले सालों में कंपनी इसे भारत में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढें : मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2014-2021

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience