हुंडई आयोनिक 6 ईवी से ऑटो एक्सपो 2023 में उठा पर्दा, क्या भारत में होगी लॉन्च?

संशोधित: जनवरी 11, 2023 02:40 pm | स्तुति | हुंडई आयनिक 6

  • 157 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई की इस इलेक्ट्रिक सेडान की फुल चार्ज में रेंज 547 किलोमीटर बताई गई है।

  • आयोनिक 6 ईवी को एयरोडायनामिक बनाने की कोशिश की गई है जिससे ये ज्यादा रेंज दे पाएगी।
  • आयोनिक 6 अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 77.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल और ड्यूल मोटर सेटअप की चॉइस मिलती है।
  • सिंगल मोटर सेटअप के जरिये यह गाड़ी 547 किलोमीटर तक की रंज तय कर लेती है।
  • इसमें आयोनिक 5 जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। इसमें बड़ी ग्लास इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी गई है।
  • भारत में आयोनिक 6 इलेक्ट्रिक कार को शायद ही लॉन्च किया जाएगा।

Hyundai Ioniq 6

आयोनिक 6 हुंडई के डेडिकेटेड ईवी प्लेटफार्म ई-जीएमपी पर बेस्ड दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। यह एक इलेक्ट्रिक सेडान है जिसे एयरोडायनामिक बनाने की कोशिश की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गाड़ी से 2022 के मध्य में पर्दा उठा था और अब इसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हुई आयोनिक 5 के साथ शोकेस किया गया है।

आयोनिक 6 डिज़ाइन

हुंडई आयोनिक 6 ईवी में आयोनिक 5 जैसी ही पैरामीट्रिक पिक्सेल स्टाइल डिटेल्स दी गई हैं। इसकी स्लोपिंग रूफलाइन और विंडोलाइन इसे एरोडायनामिक शेप देती है। इस इलेक्ट्रिक कार में इंटीग्रेटेड रियर लिप स्पॉइलर जैसी कई स्पोर्टी डिटेलिंग भी दी गई है। नए ईवी प्लेटफार्म पर बनी होने से आयोनिक6 में शॉर्ट ओवरहैंग्स और ज्यादा केबिन स्पेस के लिए लंबा व्हीलबेस दिया गया है।

Hyundai Ioniq 6 EV

आयोनिक 6 रेंज व परफॉर्मेंस

आयोनिक 6 के अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 77.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल और ड्यूल मोटर सेटअप की चॉइस मिलती है। सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ यह गाड़ी 228 पीएस की पावर जनरेट करती है, जबकि इसके ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप का पावर 325 पीएस है। ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुए मॉडल में सिंगल मोटर सेटअप लगा है। हुंडई का कहना है कि इसका सिंगल-मोटर वेरिएंट फुल चार्ज में 547 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है, जबकि इसका ड्यूल-मोटर सेटअप 500 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

Hyundai Ioniq 6 Side

आयोनिक 6 इंटीरियर

हुंडई की इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में व्हाइट और ब्लैक केबिन लेआउट की चॉइस दी गई है। इस गाड़ी में आयोनिक 5 ईवी जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। इसमें डैशबोर्ड पर एक बड़ा इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसमें 12.3 इंच की दो स्क्रीन फिट की हुई है। आयोनिक 6 कार में ड्यूल टोन एम्बिएंट लाइटिंग, स्टोरेज स्पेस के साथ ब्रिज टाइप सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक दिया गया है।

Hyundai Ioniq 6 interior

आयोनिक 6 ईको मैटेरियल

आयोनिक 5 की तरह ही आयोनिक 6 के केबिन में भी सस्टेनेबल मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। मार्केट और वेरिएंट के अनुसार इस हुंडई कार के केबिन के अंदर सीटों के लिए ईको-प्रोसेस लैदर या रीसाइकल्ड पीईटी फैब्रिक, हेडलाइनर के लिए बायो पीईटी फैब्रिक और रीसाइकल्ड फिनिशिंग नेट से बना कारपेट दिया गया है। इसमें साइड क्लैडिंग पर खराब टायर के रीसाइकल्ड पिग्मेंट पेंट का इस्तेमाल किया गया है।

Hyundai Ioniq 6 interior

आयोनिक 6 लॉन्च

हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 भारत में लॉन्च हो गई है। वहीं, आयोनिक 6 का भारत में लॉन्च होना फिलहाल तय नहीं है, क्योंकि खरीददार यहां सेडान के मुकाबले ज्यादा एसयूवी और हैचबैक कारों को लेना ज्यादा पसंद करते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आयोनिक 6 का मुकाबला टेस्ला मॉडल 3 से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आयनिक 6 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience